Black Wheat: काले गेंहू की खेती में बंपर कमाई, दोगुनी है कीमत और पैदावार, फटाक से होंगे अमीर, औषधीय गुणों से भरा

Black Wheat: काले गेंहू की खेती में बंपर कमाई, दोगुनी है कीमत और पैदावार, फटाक से होंगे अमीर, औषधीय गुणों से भरा।

काला गेहूं की खेती

गेंहू रबी सीजन की मुख्य फसल है। धान की कटाई के बाद किसान गेंहू की खेती करेंगे। गेंहू की अगर बढ़िया किस्म की किसानों को तलाश है तो आज हम शानदार वैरायटी की जानकारी लेकर आये है। आपको बता दे कि उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ के किसान तगड़ी कमाई करने के लिए, आमदनी बढ़ाने के लिए अब काले गेहूं की खेती शुरू कर दिया है। काले गेंहू की खेती उनके लिए मुनाफे का सौदा साबित हो रही है। क्योकि काला गेहूं, काला सोना के नाम से भी पुकारा जाता है। तब चलिए आपको बताते इसकी कीमत और पैदावार के बारें में।

यह भी पढ़े- Desi jugaad: दादी ने बताया फल-सब्जी को कीड़े से बचाने का Free का जुगाड़, Video में देखें बगीचे की खतरनाक मक्खी को कैद करने का कारगर नुस्खा

काला गेंहू की मिलेगी दोगुनी कीमत

सामान्य गेंहू की खेती किसान सालों से करते आ रहे है। लेकिन यह जो काला गेंहू है वह किसानों को दोगुनी कीमत दिलाएगा। क्योकि काले गेहूं के उत्पादन की मांग बढ़ रही है। जिसमें किसानो को मन-चाही कीमत भी मिलेगी। लेकिन कीमत की बात करें तो यह काला गेंहू 4 से 7 हजार रु के बीच में प्रति कुंटल बिकेगा। जबकि सामान्य गेंहू की कीमत 2 हजार कुंटल तक रहती है। इस गेंहू की कीमत ज्यादा होने का एक कारण यह है कि यह बड़ी-बड़ी गंभीर बिमारियों के लिए फायदेमंद है। चलिए इसके औषधीय गुण बताते है।

काला गेंहू सेहत के लिए फायदेमंद

काला गेंहू सेहत के लिए फायदेमंद है। जिससे इसकी मांग और बढ़ेगी। बता दे कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाएगा, उससे लड़ने के लिए मजबूत बनाएगा। यह काला गेंहू डायबिटीज, दिल की बिमारी को दूर रखने में सहायक है। इस काले गेंहू में पिगमेंट की मात्रा अधिक होती है। काले गेंहू के सेवन से इम्युनिटी बढ़ती है। जिससे जल्दी बीमार नहीं पड़ेंगे। शरीर मजबूत होगा। कमजोरी दूर होगी।

यह भी पढ़े- गौशाला बनाने और देसी गाय खरीदने के लिए 41 हजार रु दे रही सरकार, इस राज्य के लोगो को होगा लाभ, प्राकृतिक खेती का है प्लान

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद