500 रूपए किलो बिकता है ये काला फल, खेती से कराता है लाखों का तगड़ा प्रॉफिट सालभर बाजार में रहती है भारी डिमांड, जाने नाम और काम।
500 रूपए किलो बिकता है ये काला फल
इस फल की खेती बहुत फायदे की साबित होती है क्योकि इस फल को बाजार में फ्रेश और सुखाकर दोनों तरीके से बेचा जाता है इस काले फल की डिमांड मार्केट में खूब ज्यादा होती है क्योकि इस फल के सेवन से शरीर एकदम तंदुरस्त और बिमारियों से मुक्त रहता है इसलिए इस फल की बिक्री बाजार में बहुत ज्यादा होती है आप इस काले फल की खेती से बहुत शानदार कमाई कर सकते है। हम बात कर रहे है ब्लैक करंट फल की खेती की इसे काली किशमिश और काले अंगूर के नाम से भी जाना जाता है ब्लैक करंट फल की खेती बहुत मुनाफे वाली होती है तो चलिए जानते है इसकी खेती कैसे की जाती है।
ब्लैक करंट फल की खेती
अगर आप ब्लैक करंट फल की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में अच्छे से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी और उत्पादन भी बहुत ज्यादा बेहतरीन होगा। ब्लैककरंट की खेती के लिए उपजाऊ चिकनी और रेतीली मिट्टी सबसे ज्यादा उपयुक्त होती है इसकी खेती में तैयार की गई जड़ की कटिंग की रोपाई दिसंबर से जनवरी के महीने में की जाती है। इसके पौधे बीज और कटिंग दोनों के माध्यम से लगाए जा सकते है। इसकी खेती में जैविक खाद का इस्तेमाल करना चाहिए। ब्लैक करंट की झाड़ियां तेज़ी से बढ़ती हैं और रोपण के बाद 2 साल में फल देना शुरू कर देती है।
कितनी होगी आमदनी
अगर आप ब्लैक करंट फल की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई देखने को मिलेगी क्योकि बाजार में ब्लैक करंट फल की डिमांड बहुत होती है इसे सुखाकर ड्राई फ्रूट के लिए भी बेचा जाता है बाजार में इसका भाव करीब 500 रूपए प्रति किलो तक होता है। आप इसकी खेती से एक एकड़ जमीन में 6 से 7 लाख रूपए तक की कमाई कर सकते है इसकी खेती में सबसे अच्छी बात ये है की एक बार बुवाई करने से करीब 10 साल तक कमाई की जा सकती है। ब्लैक करंट फल की खेती बहुत ज्यादा फायदेमंद होती है।