बिना जमीन और छत के दिवार पर उगेंगी सब्जियां, ये जबरदस्त जुगाड़ Video में देखें, हरी सब्जियां लगाने की टेंशन खत्म।
बिना जमीन और छत के दिवार पर उगेंगी सब्जियां
हरी-ताजी सब्जियां घर पर ऊगा लें तो इससे अच्छा कुछ नहीं होगा। बाजार में जो सब्जियों के पैसे जाते हैं और वह सेहत के लिए फायदेमंद भी नहीं होती। सूखी होती है या कई दिनों की बासी सब्जी होती है, केमिकल वाली सब्जियां भी मिलती हैं तो इसमें नुकसान नहीं होता है। इसीलिए अगर घर पर आप सब्जियां उगा लेते हैं तो बेहतर होगा। लेकिन एक समस्या आती है कि जिनके पास जमीन नहीं है या छत नहीं है जहां पर वह सब्जियां उगा सके, जगह की कमी है तो दीवार पर भी सब्जियां उगा सकते हैं। जी हां जिसे वर्टिकल गार्डनिंग कहते हैं।
यहां पर आपको वॉल प्लांटर की जानकारी दी गई है। दरअसल एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। जिसमें कम जगह में दीवार पर भी कैसे सब्जियां उगाएं इसकी जानकारी दी गई है तो चलिए आपको दिखाते हैं कैसे।
ये जबरदस्त जुगाड़ Video में देखें
नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे दीवार पर टिन की मदद से लंबे-लंबे गमले बनाए गए हैं या हल्का होता है। दीवार पर टांगना आसान होता है। जिसमें आप मिट्टी मिक्स करके उसे हल्की बनाकर भर सकते हैं। इसकी कीमत की बात करें तो उन्होंने बताया कि एक प्लांटर उन्हें 600 में पड़ रहा है। लेकिन यह लंबे समय तक चलेगा। जिसकी वजह से यह कीमत भी उन्हें कम लग रही है। इसमें हरी सब्जियां उगाना आसान है। चलिए दूसरा वीडियो भी आपको दिखाएंगे। जिसमें उन्होंने सब्जियां आकार काटकर दिखाया है।
हरी सब्जियां लगाने की टेंशन खत्म
आपने प्लांटर बनाते हुए देख लिया अब चलिए नीचे लगे वीडियो में देखते हैं। आखिर सब्जियां कैसे आसानी से बड़ी हो जाएंगी। किसी तरह की कोई गर्म होने की समस्या नहीं आएगी। 15-20 दिन में आप हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे की धनिया, पालक, मेंथी यह सारी चीज तैयार कर सकते हैं।