बिना डंडा और पत्थर के आम-अमरुद जैसे फल तोड़ने का जुगाड़ देख हो जायेंगे मजे, देखें Video में तगड़ा उपाय

बिना डंडा और पत्थर के आम-अमरुद जैसे फल तोड़ने का जुगाड़ देख हो जायेंगे मजे, देखें Video में तगड़ा उपाय। जिसे देखने के बाद इसे इस्तेमाल करने का हो जायेगा मन।

आज का तगड़ा जुगाड़

आज हम आपके लिए फिर एक नया जुगाड़ लेकर आए हैं। जिससे आपको आम, अमरूद जैसे कई फल तोड़ने में आसानी हो जायेगी। इस जुगाड़ को आप आसानी से अपने घर में मुफ्त में बना सकेंगे। इसमें किसी तरह का कोई खर्चा नहीं आएगा। आपको बता दे कि इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों को इसे इस्तेमाल करने का मन करने लगा है, और इसे देखने के बाद उन्हें बहुत मजा आया है, तो चलिए आज का वीडियो भी हम लोग देखेंगे। लेकिन इससे पहले जान लेते हैं कि यह जुगाड़ बना कैसे हैं और इसका इस्तेमाल कैसे करना है।

बिना डंडा और पत्थर के फल तोड़ने का जुगाड़

आम का सीजन चल रहा है, अगर आपको आम तोड़ने में दिक्कत आती है तो आज आपके लिए हम कमाल का जुगाड़ लेकर आए हैं। जिसे अगर आप बना लेते हैं तो फिर किसी से डंडे या फिर पत्थर से आपको फल नहीं तोड़ना पड़ेगा। डंडे या पत्थर से फल तोड़ने पर वह गिरकर फट भी जाते हैं, और जमीन में गिरने से मिट्टी पत्थर लग जाता है। लेकिन इस जुगाड़ के बाद आपको ऐसा लगेगा मानो आपके हाथ पेड़ तक पहुंच जाएगा। चलिए जानते हैं कैसे।

बिना डंडा और पत्थर के आम-अमरुद जैसे फल तोड़ने का जुगाड़ देख हो जायेंगे मजे, देखें Video में तगड़ा उपाय

यह भी देखें- ये जुगाड़ आपके होश उड़ा देगा, खेतों से कीड़े ख़त्म करने के लिए ऐसा चलाया दिमाग की कमाई भी हो गई, देखिये Video में कैसे

देखें Video में तगड़ा उपाय

नीचे लगे वीडियो को देखने के बाद आपको ऐसा लगेगा कि आप अपने हाथ से ही ऊंचे-ऊंचे पेड़ों से फल तोड़ ले रहे हैं। क्योंकि यह कमाल का जुगाड़ है। इसे बनाने के लिए एक पाइप और कोल्ड ड्रिंक की पुरानी प्लास्टिक की बोतल और धागे की आवश्यकता होगी। इसके लिए आप पहले कोल्ड ड्रिंक की बोतल के पीछे वाले हिस्से में 5 लाइन मार्क कर लेंगे और फिर वहां पर कट कर देंगे।

उसके बाद आपको उनमें छेंद करने है और बोतल के ऊपरी हिस्से में भी पांच छेंद करने है। फिर इन छेंद से आपको धागे बाहर निकलते हुए पाइप के अंदर डालना है और पाइप की दूसरी साइड से निकाल लेना है और फिर आप जब इन भागों को खींचेंगे तो कोल्ड ड्रिंक की बोतल पीछे की तरफ से मुंह की तरह खुलेगी और फिर आप फल में उसे फंसा कर पाइप अपनी तरफ खींच लेंगे तो फल टूट कर बोतल के अंदर चला जाएगा। चलिए वीडियो में देखिए कैसे।

यह भी देखें- दनादन डलेगी खाद, एक दाना नहीं होगा बेकार, ऐसा जुगाड़ Video देख बन जाएगा दिन, देखिये खाद छिड़कने का सरल उपाय

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद