नहीं है बिजली और सौर ऊर्जा, तो चिंता न करें किसान, 24 घंटे होगी सिंचाई, इस किसान ने लगाया है 1 नंबर दिमाग, जानिये कैसे।
सिंचाई की समस्या
फसल से बढ़िया उत्पादन प्राप्त करने के लिए किसानों को समय पर सिंचाई करनी पड़ती है। अगर सही समय पर फसल को पानी नहीं मिलता तो उत्पादन घट सकता है। फसल मुरझा सकती है। लेकिन सभी किसानों के पास पानी की पूरी सुविधा नहीं होती। पानी की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए सरकार ने कई तरह की किसानों को लाभ दिए हैं। जैसे कि सौर ऊर्जा, बिजली आदि। लेकिन आज भी कई ऐसे क्षेत्र है जहां बिजली नहीं पहुंच पा रही है, मौसम खराब होने के कारण उन्हें सोलर पैनल से भी बिजली नहीं मिल रही है, जिसके कारण वह समय पर सिंचाई नहीं कर पाते हैं।
ऐसे ही एक किसान है राम प्रसाद खैर, जो की जालना जिले के रहने वाले हैं। वह एक गांव के किसान है लेकिन दिमाग उन्होंने बहुत बढ़िया लगाया है और अब वह बिना बिजली और सौर ऊर्जा के भी अपने खेत की सिंचाई कर रहे हैं। उन्हें 24 घंटे पानी मिल रहा है तो चलिए बताते हैं वह किस तरीके से खेत की सिंचाई करते हैं।
बिना बिजली ऐसे किसान ने सींचा खेत
नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए किसान कितने खेत में, किस तरीके से बिना बिजली और सौर ऊर्जा के भी खेत की सिंचाई कर रहे हैं।
- अगर किसान कुछ करने की ठान लेते हैं तो फिर वह किसी तरीके से बढ़िया उत्पादन ले लेते हैं फिर चाहे सुविधा उन्हें मिले या ना मिले।
- ऐसे ही एक किसान है राम प्रसाद जिनके पास 20 एकड़ की जमीन है और उसमें वह खेती कर रहे हैं सिंचाई के समस्या आने पर एक शानदार तरीका अपनाया है। .
- दरअसल वह साइफन विधि से खेत में पानी दे रहे हैं।
- किसान का खेत ऊंचाई पर है जिससे वह आसानी से इस विधि से खेत में पानी दे पा रहे हैं।
- साइफन विधि में अलग लम्बाई की दो पैरों वाली मुड़ी हुई नली के माध्यम से तरल पदार्थको ऊपर से नीचे ऊंचाई तक ले जाया जाता है।
- जिसमें किसान ने 15 से 20 फीट लंबी एक पाइप ली फिर उसके एक सिरे को खेत के ऊपरी हिस्से में रखा
- इसके बाद खेत दूसरे सिरे को नीचे खेत के उस जगह रखा जहाँ से पानी आ रहा था।
- जिससे पाइप में पानी भरा।
- यहाँ पर किसान ने दीवार बनाया।
- यही दिवार के कारण एयर प्रेशर बना जिससे पानी खेत के ऊपरी हिस्से में पहुंचा।
- किसान भाइयों खेत के हर हिस्से में पानी देने के लिए हर तरफ ऐसे ही काम करें।
इस तरह बिना बिजली के भी किसान पानी खेतों में दें सकते है।