बिहार में अंजीर फल विकास योजना की शुरुआत, किसानों को अंजीर की खेती के लिए मिलेंगे 50,000 रु तक का अनुदान, किसानों के लिए सुनहरा मौका

On: Saturday, August 30, 2025 9:13 PM
अंजीर फल विकास योजना

किसानों की आमदनी बढ़ाने और बागवानी को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार ने 2025 – 26 और 2026 -27 के लिए अंजीर फल योजना की शुरुआत की है। चलिए जानते हैं , पूरी योजना के बारे में।

अंजीर फल विकास योजना

बिहार सरकार की ये योजना बागवानी फसलों को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है। यह योजना से फसल उत्पादन को भी बढ़ावा मिलेगा जिससे किसानों के लिए आमदनी की नए रास्ते खुलेंगे। इस योजना में किसानों को 40 % सब्सिडी दी जाएगी और ये योजना 2025 – 26 और 2026 -27 के लिए शुरू की गई है।

अंजीर फल योजना पर अनुदान कितना मिलेगा ?

किसानों को अंजीर की खेती करने पर कुल लागत करीब रु1.25 लाख प्रति हेक्टेयर आती है जिसमे से सरकार किसानों को इसमें रु 50,000 तक की मदद देगी। यह सहायता दो सालों में मिलेगी पहले साल 2025-26 में रु 30,000 दूसरे साल 2026-27 में रु 20,000, इससे किसानों को बहुत राहत मिलेगी और  खेती की शुरुआत करना आसान हो जाएगा।

किन किसानों को मिलेगा लाभ ?

इस योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनके पास अपनी ज़मीन के कागज़ होंगे। और ये योजना बिहार के 32 जिलों के किसानों के लिए लागू किया गया है। इनमें अरवल, भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज, जहानाबाद, लखीसराय, मधेपुरा, सारण, शिवहर, सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, अररिया, औरंगाबाद, बेगूसराय, भागलपुर, दरभंगा, पूर्वी चम्पारण, मुजफ्फरपुर, खगड़िया, किशनगंज, मधुबनी, पूर्णिया, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, नालंदा, गया, रोहतास, शेखपुरा और पश्चिम चम्पारण शामिल हैं।

आवेदन कैसे करना है और कौन से कागज चाहिए होंगे 

आवेदन करने के लिए किसान के पास कम से कम 0.25 हेक्टेयर (20 डिसमिल) जमीन होनी चाहिए और किसान का पंजीकरण नंबर होना ज़रूरी है।और आवेदन करने से पहले किसान अपने DBT से जुड़े बैंक खाते की जानकारी ज़रूर जाँच लें, क्योंकि योजना की राशि सीधे उसी बैंक खाते में भेजी जाएगी।

आवेदन के समय किसान को जमीन के कागज, बैंक खाता विवरण और पंजीकरण संख्या देनी होगी। और आवेदन केवल ऑनलाइन किया जाएगा। जो किसान भाई https://horticulture.bihar.gov.in पर जाकर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें महिलाओं को मिला उपहार, हर महीने ₹2100 घर की हर महिला को दिया जाएगा, घर बैठे इस नई योजना के लिए करें आवेदन