MP के किसानों के लिए जरूरी खबर है। बता दें कि समर्थन मूल्य पर अनाज खरीदी केंद्र में बदलाव होने जा रहा है। चलिए बताते हैं कि सरकार ने क्या फैसला लिया है।
खरीदी केंद्र की प्राथमिकता गोदाम को मिलेगी
मध्य प्रदेश के किसानों को बता दें कि जो आप न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अनाजों की बिक्री करते हैं, जैसे कि धान, गेहूं, चना और उड़द, तो अब पहले से यह प्रक्रिया और सरल होगी। खरीदी केंद्र की प्राथमिकता गोदाम को दी जा रही है, जिससे अनाज के ढोने में लगने वाला अतिरिक्त खर्च कम हो जाएगा। इसमें बता दें कि दुकानों को जन पोषण केंद्र में विकसित किया जाएगा। पीडीएस दुकान से अनाज ले जाने वाले वाहनों की निगरानी होगी, जिससे किसी भी तरह का घपला नहीं होगा। गोदाम में खरीद केंद्र बनेंगे।
नए उपभोक्ता जोड़े गए तथा अपात्र लोग हटाए गए
इसके अलावा प्रदेश में ई-केवाईसी भी की जा रही है। उपभोक्ताओं की केवाईसी की प्रक्रिया में जो लोग अपात्र थे, उनका नाम बाहर कर दिया गया है, वहीं नए उपभोक्ताओं को भी जोड़ा गया है। इसमें 5.70 लाख नए उपभोक्ता जुड़ चुके हैं। इंदौर में उचित मूल्य की दुकानों को जन पोषण केंद्र में विकसित किया जा रहा है। किसानों का पंजीयन आधार नंबर से जोड़ा जा रहा है तथा खरीदी केंद्र में सीधे मिलर्स को धान देने की व्यवस्था की जा रही है। इस तरह खरीदी, बिक्री तथा परिवहन में कई बड़े बदलाव किए गए हैं।
यह भी पढ़े- Kisan Yojana UP: उत्तर प्रदेश के किसानों को साधने के लिए चल रही ये योजनाएं, जानिए उत्तर प्रदेश के किसान के लिए योजनाएं
धान से ज्यादा गेंहू किसानों की संख्या
इस फैसले के साथ-साथ गेहूं के किसानों की संख्या भी बताई गई। इसमें कहा गया कि करीब 9 लाख किसानों से गेहूं खरीदा गया। इन किसानों से 77 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया और किसानों को 20,000 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है। सरकार ने किसानों को बोनस भी दिया है। इसमें धान से अधिक गेहूं के किसानों की संख्या रही। धान के किसान केवल 6.50 लाख ही रहे।
यह भी पढ़े- किसानों के खेतों को चेक करके ₹4500 देगी सरकार, जानिए किन किसानों के खाते में आएगा पैसा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद