भुट्टा छीलने का धांसू जुगाड़, बिना मेहनत 5 सेकंड में छीले भुट्टा, इससे सस्ता और अच्छा टूल फिर नहीं मिलेगा

भुट्टा छीलने का धांसू जुगाड़, बिना मेहनत 5 सेकंड में छीले भुट्टा, इससे सस्ता और अच्छा टूल फिर नहीं मिलेगा।

बिना मेहनत 5 सेकंड में छीले भुट्टा

भुट्टा छीलकर कई तरीके उसका इस्तेमाल किया जाता है। उसे पीसकर, उसका आटा बनाकर, खाया जाता है। भुट्टा छीलने का काम बड़ी मेहनत का होता है। अंगूठे में, हाथ में, दर्द हो जाता है। लेकिन अगर किसी काम को जुगाड़ की मदद से किया जाए तो कम समय में ज्यादा काम बिना मेहनत के भी किया जा सकता है। जिसमें आज हम आपको एक टूल की जानकारी देने जा रहे हैं। जो की आसानी से आपको मिल जाएगा और यह बेहद सस्ता है। इससे अच्छा मक्का छीलने का कोई जुगाड़ नहीं हो सकता है तो चलिए आपको इस यंत्र के बारे में बताते हैं।

भुट्टा छीलने वाला यंत्र

जैसा कि नीचे लगी तस्वीर में आप देख सकते हैं भुट्टा छीलने का यह यंत्र कमाल का है। इसमें आपको बीच में भुट्टा फसाना है और गोल-गोल घूमाना है। इसके बाद सारा भुट्टा कुछ ही सेकंड में छिल जाएगा और इसमें से ना ही आपके हाथों में दर्द होगा और ना हीं बहुत ज्यादा समय लगेगा। यह मजबूत टूल है, लंबे समय तक चलेगा और सस्ता भी है। चलिए जानते हैं इसे कहां से खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़े- किसान का लल्लनटॉप जुगाड़, 5 आदमियों का एक साथ होगा काम, फ्री में एक दिन में पूरे खेत का चारा साफ़ और मिट्टी की जोताई, जाने कैसे

सस्ता और अच्छा टूल

अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो बता दे की अमेजॉन पर इस प्रकार के कई तरह के टूल मिल जाते हैं। जिनकी कीमत ₹100 से लेकर 200, 300, ₹400 तक होती है। अलग-अलग कंपनी और प्रोडक्ट की क्वालिटी के अनुसार कीमत में बदलाव देखा जा सकता है। यह मैन्युअल पोर्टेबल मिनी सर्कुलर कोन को स्ट्रिपर कटर (Corn Peeler) है। जिसका इस्तेमाल करना बहुत आसान और आरामदायक है। यह टूल हर किचन में होना चाहिए। अगर आप इसे लेना चाहते हैं तो अमेजॉन पर देख सकते हैं। यह प्रोडक्ट आसानी से मिल जाएगा और घर बैठे मंगा सकता है।

यह भी पढ़े- गेंहू की ये किस्म लगाएं एक हेक्टेयर से 65 क्विंटल उपज पाएं, नहीं लगता इसमें रतुआ रोग, 50 रु में घर बैठे मंगाएं बीज

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद