हाइब्रिड खेती के उस्ताद अमित जैन टमाटर की खेती से कमा रहे सालाना 8 करोड़, मध्य प्रदेश के टॉप किसान में शामिल

On: Monday, September 1, 2025 12:13 PM
अमित जैन टमाटर की खेती

भोपाल के किसान अमित जैन हाइब्रिड टमाटर की खेती करते हैं जिससे वो सालाना 8 करोड़ तक कमा रहे हैं। चलिए जानते हैं उनकी कहानी।

पारम्परिक खेती छोड़ अपनाया हाइब्रिड खेती

अमित जैन किसान परिवार से आते हैं, वो एक किसान परिवार से आते हैं तो वे पहले से पारम्परिक खेती के बारे में जानते थे कि उसमें समय भी ज्यादा लगता हैं और आमदनी भी कम होती है। इसलिए उन्होंने सोचा की इस पारम्परिक खेती से कुछ अलग करना है। यही सोच कर उन्होंने खेती से जुड़ा बिज़नेस करने का सोचा फिर उन्होंने कुछ साल बिज़नेस किया जिसमें वे ट्रैक्टर, मोटर पाइप और खेती में काम आने वाली मशीनों बेचते थे। यह काम उन्हें अच्छा मुनाफ़ा भी देने लगा, लेकिन कुछ समय बाद अमित को लगा कि नई तकनीक की खेती में भी एक बार हाथ आज़माया जाए। जिसके बाद उन्होंने हाइब्रिड टमाटर की खेती करने की सोची।

टमाटर की खेती की शुरुआत कैसे की 

उनके पास 20 एकड़ जमीन है, जिसमें से 20 बीघा जमीन पर वे टमाटर की खेती करते हैं। उन्होंने एक साथ सभी फसलें लगाने के बजाय बैचों में टमाटर लगाने का तरीका अपनाया है। वे जून में टमाटर लगाना शुरु करते हैं और हर 15 दिन में इसे फिर से लगाते हैं। इससे यह होता है कि उनकी फसल एक साथ नहीं काटी जाती, एक कटती है तो दूसरी बैच लगी रहती। जिससे उन्हें पुरे साल आमदनी होती रहती है।

कौन सी तकनीक से उगाते हैं टमाटर  

खेती में उन्होंने आधुनिक तकनीक मल्चिंग को अपनाया है। इससे फसलें तेज बारिश से बची रहती हैं, मिट्टी की नमी लंबे समय तक बनी रहती है। इसके साथ ही अच्छी क्वालिटी के पौधे चुने, मिट्टी में जैविक खाद डाले, कीटों से बचने के लिए वैज्ञानिक से सलाह लिया और सिंचाई के लिए ड्रिप सिंचाई का इस्तेमाल किया। जिसका ये नतीजा हुआ की उनकी उपज काफी अच्छी हो रही है और घाटा न के बराबर रहता है। 

8 करोड़ की सालाना टर्नओवर है

वे अपने 20 बीघा जमीन पर टमाटर की खेती करते हैं। 1 बीघा पर तकरीबन लागत 50,000 रुपये से 70,000 रुपये तक आती है। लेकिन, उन्हें उसी जमीन से 2 लाख रुपये से 3 लाख रुपये तक की कमाई हो जाती है। उनका सालाना कारोबार अब 7-8 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। टमाटर की मांग पूरे साल रहती है, इससे उन्हें पूरे सीजन टमाटर बेचने का मौका मिलता है।

उनकी ये  सफलता साबित करती है की सही सोच और वैज्ञानिक तरीकों से खेती भी बड़ा बिज़नेस बन सकती है। उन्होंने अपने गाँव में एक नई मिसाल कायम कर दी है।

ये भी पढ़ें पारंपरिक खेती छोड़ सब्जियों की खेती ने बदली किस्मत, लाखों कमा रहे ये किसान