भूलकर भी अपने घर के आस-पास में न लगाए ये 3 पौधे, इनकी खुशबू से आ जाते है जहरीले जीव-जंतु, जाने पौधों का नाम
घर के आस-पास न लगाए ये 3 पौधे
अक्सर कुछ लोग घर के बगीचे में विभिन्न प्रकार के पौधे लगा देते है जिससे जहरीले जीव-जंतु को रहने की बिल बनाने की जगह आसानी से मिल जाती है कुछ जीव पौधों की आड़ में छुपे बैठे रहते है जो की कभी-कभी बहुत ज्यादा खतरनाक साबित हो जाता है और ये 3 पेड़ पौधे तो भूलकर भी अपने घर में नहीं लगाना चाहिए इनकी खुशबू सुंग कर तो घरों के अंदर बहुत जल्दी घूस जाते है। ये पौधे घर में लगाना बहुत खतरनाक साबित हो सकता है। तो चलिए जानते है कौन से ये 3 पौधे घर में नहीं लगाना चाहिए ।
नींबू का पौधा
नींबू का पौधा बहुत ही ज्यादा खुशबू वाला होता है और इस पेड़ की डालिये भी बहुत बड़ी-बड़ी रहती है नींबू के पौधे की खुशबू सुंग कर जहरीले जीव जंतु नींबू के पेड़ की तरफ बहुत जल्दी आकर्षित होते है। नींबू के पेड़ की डालियों और पत्तों में छुपने की जगह भी मिल जाती है इसलिए इस नींबू के पेड़ को अपने घर में या बगीचे में बिलकुल नहीं लगाना चाहिए। नींबू के पेड़ में कांटे भी बहुत होते है जो वास्तु के हिसाब से घर में लगाना शुभ भी नहीं माना जाता है।
यह भी पढ़े इस सब्जी का सेवन हड्डियों को लोहा बना देगा, इसमें है आयरन से भरपूर खजाना, जाने सब्जी का नाम और फायदे
चमेली का पौधा
चमेली का पौधा बहुत ज्यादा खुशबू वाला होता है इस पौधे के फूल में बहुत ज्यादा महक आती है जिससे इस चमेली के फूल की खुशबू सुंग कर सांप बिच्छू पेड़ के आस-पास आ जाते है और घर में भी घुसने का बहुत ज्यादा डर बना रहता है। इसकी शाखाएं भी बहुत अधिक होती है जिससे यह पौधा घना हो जाता है इस घने पौधे में सांप बिच्छू और कीड़ों को छुपने की जगह मिल जाती है। इसलिए चमेली के पौधे को घर में बिलकुल भी नहीं लगाना चाहिए।
चंदन का पौधा
चंदन के पौधे में शीतलता और बहुत ज्यादा खुशबू रहती है इस चंदन की खुशबू सुंग कर बहुत जल्दी चंदन के पौधे के पास जहरीले जीव जंतु आने लगते है और अपना बिल बना लेते है। चंदन का पौधा काफी लंबा और छायादार होता है जिससे इसमें छुपे जहरीले जीव जंतु दिखाई भी नहीं देते है और घर में घुस सकते है इसलिए चंदन का पौधा घर में बिलकुल भी नहीं लगाना चाहिए।