भिंडी की यह खास किस्म केवल 40 दिनों में किसानों की झोली में भर देगी अपार धन, जाने क्या है इस किस्म का नाम

On: Wednesday, June 11, 2025 1:21 PM

भिंडी एक ऐसी सब्जी है जो आज के समय में सबकी पसंदीदा और मार्केट में डिमांड में रहने वाली सब्जी है। इसकी खेती वैसे तो 12 महीने की जा सकती है। आज हम आपको भिंडी की एक खास किस्म के बारे में बताने जा रहे हैं।

भिंडी की किस्म

भिंडी की कई किस्में है लेकिन इनमें से एक खास किस्म है जिसकी खेती अगर किसान करते हैं तो वह बेहद फायदे में रहेंगे। भिंडी की इस किस्म की मंडियों में खूब डिमांड रहती है। इस किस्म का नाम “परभनी क्रांति” है। यह एक ऐसी किस्म है जो किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इस की खेती के फायदे और इसकी विशेषताओं के बारे में जानते हैं।

यह भी पढ़े: 45 डिग्री तापमान में लहराएगी तुअर की नई विकसित की गई किस्म, पैदावार भी होगी जमकर

जून के महीने में करें खेती

भिंडी इस किस्म की जून के महीने में खेती करने के कई सारे फायदे हैं। जून के महीने में अगर आप उसकी खेती करते हैं तो खेत नम और अच्छे होते हैं जिसकी वजह से फसल अच्छी तरह उत्पादन दे पाती है। इस मौसम में भिंडी की बहुत ज्यादा डिमांड रहती है। यह एक हेक्टेयर जमीन में 90 से 110 क्विंटल तक का उत्पादन दे देती है।

भिंडी देगी कम लागत में ज्यादा मुनाफा

भिंडी की खेती कम से कम लागत में ज्यादा से ज्यादा मुनाफा देगी। यह फसल केवल 40 से 45 दिन में तैयार हो जाती है साथ ही इसकी जून जुलाई के महीने में बहुत ज्यादा डिमांड रहती है। जिसकी वजह से आप तगड़ी कमाई कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: सोयाबीन के भाव ने बदला अपना रुख, जाने 10 जून 2025 के ताजा मंडी के भाव

Leave a Comment