भेड़ के बाल का बिज़नेस के आगे सोनार की दुकान फेल, महिला ने 20 लाख रु कमा के सबको किया भौचक्का

भेड़ के बाल का बिज़नेस के आगे सोनार की दुकान फेल, महिला ने 20 लाख रु कमा के सबको किया भौचक्का। चलिए जाने भेड़ के बाल का क्या करती है महिला।

भेड़ के बाल का बिज़नेस

आज हम एक ऐसी महिला की बात करने जा रहे हैं जो भेड़ के बाल से सालाना 20 लाख रुपए तक की कमाई कर रही हैं। अगर आपको यह अचंभा लग रहा है तब चलिए आपको हम इस व्यवसाय के बारे में पूरी जानकारी देते हैं। दरअसल यह महिला बिहार की रहने वाली है। इनका नाम पूनम कुमारी है। इनका ऊन का कारोबार है। इसके अलावा यह गाय के कंडे की भी बिक्री करती है।

लेकिन इनका ऊन कारोबार बहुत बड़ा है। यह भेड़ के ऊन से कई तरीके की चीज अपने सिलाई मशीन के द्वारा बनाती है और इससे लाखों रुपए की कमाई कर रही है और लोगों को रोजगार दे रही है। साथ ही साथ भेड़ पालन करने वालों से भेड़ के बाल भी खरीद रही है। यानी कि उनको भी फायदा हो रहा है। चलिए आपको बताते हैं कि यह भेड़ के बाल से क्या-क्या बनाती है और कितने रुपए में बाल खरीदने हैं।

भेड़ के बाल का बिज़नेस के आगे सोनार की दुकान फेल, महिला ने 20 लाख रु कमा के सबको किया भौचक्का

यह भी पढ़े- 1 एकड़ से आएंगे ₹3 लाख से ज्यादा, 25 दिन बाद आने लगेंगे पैसे, जानिए किस फसल से बदल जाएगी तकदीर

भेड़ के बाल से बनाती है ये चीजे

मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि यह 7 वर्षों से भेड़ के बाल के प्रोडक्ट बनाती आ रही है। जिससे अब इन्हे अच्छा खासा इसमें तजुर्बा हो गया है। आपको बता दे कि यह भेड़ के बालों से 21 तरह के प्रोडक्ट बनाती हैं। जैसे कि इस भेड़ के बाल से वह कंबल बनाती हैं, तकिया भी बनाती हैं मुंह का मास्क भी बनाती है और इससे पिलो भी बनाया जाता है। इसके अलावा और भी कई तरीके के प्रोडक्ट यह बनाती है।

जिसमें इन प्रोडक्ट को बनाने के लिए वह भेड़ के बाल बिहार के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी खरीदती है। इसीलिए तो वह कहती है कि अपने प्रदेश में इतने अच्छे बाल नहीं मिलते हैं। जिसके वजह से हमें दूसरे प्रदेश से बढ़िया भेड़ के बाल खरीदने पड़ते हैं। क्योंकि उनकी क्वालिटी बढ़िया होती है। आपको बता दे कि वह महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, गुजरात आदि से भेड़ के बाल खरीदती हैं। जिसके वजह से एक कंबल बनाने में उन्हें लगभग 4000 से ₹6000 तक का खर्च बैठ जाता है।

लेकिन अगर बिहार से ही उन्हें पूरा माल मिल जाए तो यह खर्च घटकर 1000-2000 ही रह जाएगा। इसलिए सरकार से वह निवेदन करती है कि बिहार में भेड़ पालन से जुड़ी योजनाएं लाएं। ताकि ज्यादातर पशुपालक भेड़ का पालन करे।

इतने रु किलो खरीदती है भेड़ के बाल

वह बताती है कि अगर भेड़ के बाल की क्वालिटी अच्छी नहीं होती तो उसकी कीमत कम देती है। लेकिन बढ़िया क्वालिटी के बाल होते हैं तो उनकी ज्यादा कीमत देती है। जिसमें वह बताती है कि बिहार से जो उन्हें भेड़ के बाल मिलते हैं उनकी क्वालिटी ज्यादा बेहतर नहीं होती। जिसकी वजह से वह ₹5 तक किलो में उनसे बाल खरीदती हैं।

जबकि महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश तरफ से जो वह बाल लेती है उनकी क्वालिटी ज्यादा अच्छी होती है। जिसके वजह से उन्हें ₹20 किलो देना पड़ता है। इस तरह यहां पर यह भी हमें जानकारी मिल रही है कि भेड़ के बाल अगर बढ़िया हो तो आप उनकी बिक्री करके भी कमाई कर सकते हैं और भेड़ के बाल का व्यापार भी शुरू कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- बिना यूरिया खाद के होगी खेती, खरपतवार भी नहीं उगेगी, फसल का उत्पादन होगा बम्पर, ये बीज खेत में डालें मिट्टी होगी उपजाऊ

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद