ट्रेनिंग भी, सब्सिडी भी, पैसे छापने की है देर, भेड़-बकरी पालन में कैसे करें कमाई, सरकार सिखाएगी पूरा काम। चलिए जानें क्या है योजना किसे मिलेगा लाभ।
पशुपालन में कमाई
पुराने समय से आज तक भेड़-बकरी पालन कमाई का एक बढ़िया जरिया बना हुआ है। भेड़ बकरी किसानों के लिए एटीएम की तरह काम करती है। जब उन्हें पैसों की जरूरत होती है वह इन्हें बेचकर तगड़ी कमाई कर लेते हैं। लेकिन कई ऐसे पशु पालक है जिन्हें इसमें घाटा हो रहा है। इसीलिए सरकार पशुपालकों को भेड़ बकरी पालन के लिए प्रशिक्षण दे रही है और सब्सिडी के साथ बैंक से लोन भी दे रही है। ताकि पशुपालक कमाई कर सके। अपना व्यवसाय शुरू कर सके और लोगों को इसमें रोजगार भी दे सके।
दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए राज्य में भेड़ बकरी पालन के लिए प्रशिक्षण केंद्र बनाए गए हैं। जिसका केंद्र इटावा मुख्यालय में है जहां पशु अस्पताल बना हुआ हैं।
यह भी पढ़े- सिर्फ नाम की वनराजा नहीं, कमाई से बना देगी आपको महाराजा सेठ, जानिये इसकी कीमत और खासियत
भेड़-बकरी पालन के लिए ट्रेनिंग
भेड़ बकरी पालन में पशुपालक को किसी तरह की दिक्कत ना आए और आने वाली चुनौतियों का वह सामना अच्छे से करके व्यावसायिक तौर पर बकरी पालन करके अच्छी खासी कमाई कर सके इसके लिए सरकार ट्रेनिंग देती है। जिसमें आपको बता दे की पूरे प्रदेश से 30 और इटावा से 10 लोगो को इसमें बुलाया जाता है और प्रशिक्षण केंद्र में कुल मिलाकर 847 लोगों को ट्रेनिंग मिलती है। यहां पर प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र भी दिया जाता है। जिससे अपना व्यवसाय शुरू करने में उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आती है।
10% खर्चे से खड़ा होगा व्यवसाय
यहां पर भेड़ बकरी पालन के लिए सरकार के तरफ से 50% की सब्सिडी जा रही है। लेकिन हितग्राही को सिर्फ 10% ही खर्च करना पड़ेगा। क्योंकि 40% बाकी का बैंक द्वारा दिलाया जाता है। जिसमें शर्त यह है कि 100 बकरी का फॉर्म 20 लाख में तैयार होगा। जबकि 200 बकरियों के लिए अगर फॉर्म बनाते हैं तो उसमें खर्चा 40 लाख आएगा और 500 बकरियों के लिए एक करोड़ का फॉर्म बनाया जाता है। इस तरह यहां पर बड़े पैमाने पर पशुपालन किया जाएगा और उसमें सरकार की तरफ से भारी सब्सिडी मिलेगी। जिससे लाभार्थी तगड़ी कमाई कर सकते हैं।
यह भी पढ़े- पेड़ लगाने के मिल रहे पैसे, एक पेड़ का 350 रु, जानें क्या है कॉर्बन सोखो और पैसा कमाओ योजना