सोयाबीन की खेती करने वाले किसानों के लिए जरूरी खबर, भावांतर योजना का पंजीयन शुरू हो रहा है, चलिए जानते हैं जरूरी तिथि-
भावांतर योजना
भावांतर योजना मध्य प्रदेश के सोयाबीन उत्पादक किसानों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है। इससे किसानों को फसल का उचित भाव मिलता है। यह किसानों के लिए सरकार का राहत भरा फैसला हुआ है। भावांतर योजना दोबारा शुरू हुई है। जिसका पंजीयन शुरू हो चुका है। इसमें फसल का दाम जो भी हो किसानों को सही दाम मिलता है। अनाज के दाम में अगर गिरावट आती है या एमएसपी से दाम में अंतर है तो सरकार उसकी भरपाई करेगी।
भावांतर योजना का पंजीयन
मध्य प्रदेश में भाव भावांतर का पंजीयन 3 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। योजना 24 अक्टूबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक चलेगी। मध्यप्रदेश सरकार का सोयाबीन उत्पादक किसानों के हित में यह बड़ा कदम है। भावांतर योजना की जानकारी किसानों तक पहुंचाई जाएगी। इसके लिए विस्तृत जानकारी के लिए सरकार ने 2 अक्टूबर से ग्राम पंचायत में विशेष ग्राम सभा एवं विजयदशमी मिलन समारोह में उपस्थित होकर किसान योजना की अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

पंजीयन कैसे करें
भावांतर योजना के लिए किसान भाई उपार्जन पोर्टल पर जाकर पंजीयन कर सकते हैं। पंजीकृत किसानों को फिर उनके रकबे के आधार पर सत्यापन राजस्व विभाग द्वारा होगा। फिर अगर किसान और द्वारा उत्पादित अनाज एमएसपी से नीचे बिकता है तो फिर सरकार अंतर की राशि सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर कर देगी। इस तरह से किसानों को नुकसान किसी हाल में सरकार नहीं होने देगी, सरकार उनके साथ खड़ी है।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद











