भारी बारिश से किसान रहे सावधान, जारी हुई फसल एडवाइजरी, खरीफ फसल वाले किसान पढ़े खबर। भयंकर नुकसान से बच पाएंगे किसान।
भारी बारिश से किसान रहे सावधान
बरसात का मौसम है देश भर में बारिश देखी जा रही है। कुछ राज्यों में तो भयंकर बारिश है। जिससे किसान परेशान हो गए हैं। वही मध्य प्रदेश की बात करें तो कई स्थानों में जल भराव की समस्या आ रही है। जिससे किसान की फसल बर्बाद हो रही है। आपको बता दे की पूर्वी और मध्य भारत में बारिश और बढ़ सकती है। आने वाले 2 दिनों तक कई राज्यों में की तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है। जिसको देखते हुए फसल एडवाइजरी जारी की गई है। ताकि वह किसान जो बारिश के कारण मुसीबत में फंसे हुए हैं वह उसे उभर सके।

यहाँ पढ़िए फसल सलाह
नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार पढ़िए फसल की एडवाइजरी।
- किसानों से यह आग्रह किया जा रहा है कि अगर बारिश होती है खेतों में पानी भर जाता है तो पानी की निकासी का ध्यान रखें। यह सोचे कि हम कहां से पानी निकाल सकते हैं। लेकिन बारिश के समय बिजली की संभावना हो तो खेतों में न जाए। बारिश बंद होने के बाद खेतों से पानी निकालने का इंतजाम करें। नहीं तो खरीफ की फसल, बगीचे, सब्जियों में जल भराव से यहां नुकसान हो सकता है।
- इसके अलावा यह भी कहां जा रहा है कि मूंग, उड़द, मक्का, सोयाबीन, सब्जी और कपास के किसान खराब मौसम में खेतों में न जाए। मौसम के साफ होने का इंतजार करें। उसके बाद खेतों में काम करने जाएं।
- धान के किसानों के लिए यह कहा जा रहा है कि जब फसल बढ़ रही हो और कल्ले निकल रहे हो उस समय कम से दो से तीन और तीन से पांच सेंटीमीटर पानी खेतों में रखें।
- जिन किसानों ने अरहर की खेती की है और एक महीने 15 दिन हो चुके हैं तो फसल की निपिंग कर सकते हैं। अगर अरहर पीले होने की समस्या आ रही है तो 0.5 प्रतिशत यूरिया के साथ 0.5 प्रतिशत मल्टी माइक्रोन्यूट्रिएंट छिड़क सकते हैं। इससे उन्हें राहत मिल सकती है।
- यहां पर फसल एडवाइजरी में यह भी सलाह दी गई है कि अगर अंकुरण कम आ रहा है, फसल बर्बाद हो चुकी हो तो किसान भाई अन्य फसलों की बुवाई कर सकते हैं। जिसमें उन्होंने दलहनी फसलों तिल, रामतिल, सेम और ग्वार के साथ लोबिया के बारे में जानकारी दी है।
यह भी पढ़े- गमले में लगाएं जामुन का पेड़, घर पर ही मिलेंगे ताजे जामुन, जानें सबसे आसान तरीका

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद