Gardening tips: रॉकेट की तरह बढ़ेगी पान की बेल, बस पौधे में डालें ये 5 रूपए की चीज बरसात में खूब घना हो जायेगा पौधा, जाने नाम

ये चीज पान के पौधे की ग्रोथ बढ़ाने के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है। इसमें मौजूद तत्व पौधे को भरपूर पोषण देने है तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

रॉकेट की तरह बढ़ेगी पान की बेल

अक्सर कुछ लोगों को गार्डनिंग का बहुत शौक होता है और अपने बगीचे में तरह-तरह के पौधे लगाना बहुत पसंद करते है कई बार कुछ लोगों के बगीचे में लगा पान का पौधा सही से ग्रोथ नहीं कर पाता है आज हम आपको पान के पौधे के लिए एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो पौधे के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है ये चीज आपको मार्केट किसी भी किराने की दुकान में आसानी से मिल जाएगी इसमें मौजूद तत्व पौधे को भरपूर पोषण देते है और पौधे की ग्रोथ बढ़ाते है जिससे पान की बेल अनगिनत पत्तियों से घनी हो जाती है।

यह भी पढ़े Agriculture tips: नीलगाय-चूहों ने खेत में मचा रखा है आतंक, तो खेत की बाउंड्री में लगा दें ये पौधा सुगंध से उलटे पैर भाग जायेंगे जानवर कमाई भी होगी डबल

पान के पौधे में डालें ये चीज

पान के पौधे में डालने के लिए हम आपको फिटकरी के बारे में बता रहे है फिटकरी एक कीटनाशक के रूप में काम करती है साथ ही फिटकरी मिट्टी की पीएच वैल्यू को संतुलित करती है जिससे पौधे को आवश्यक पोषक तत्व आसानी से मिलते है। ये पौधे को फंगस और कीड़ों से बचाती है और मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार करती है। फिटकरी में एल्युमिनियम सल्फेट और पोटेशियम सल्फेट जैसे रासायनिक गुण होते है जो पौधे के विकास और स्वास्थ्य के लिए उपयोगी होते है। पान के पौधे में फिटकरी का उपयोग जरूर करना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

पान के पौधे में फिटकरी का उपयोग बहुत उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में एक चम्मच फिटकरी के पाउडर को घोलना है फिर पान के पौधे की मिट्टी में इस फ़र्टिलाइज़र को डालना है ऐसा करने से पौधे को आवश्यक पोषक तत्व प्राप्त होंगे जिससे पान के पौधे में खूब अधिक संख्या में पत्ते लगेंगे। जिससे आपको कभी बाजार से पान के पत्ते खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

यह भी पढ़े Gardening tips: बरसात में लौकी के पौधे में डालें एक चम्मच ये चीज, खूब सारी लौकी से लद जाएगी बेल कीट रोग से मुक्त रहेगी बेल, जाने बेल से लौकी लेने का राज

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment