ये उर्वरक पान के पौधे की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए बहुत फायदेमंद और लाभकारी साबित होता है इसमें कई पोषक तत्व के गुण बहुत अधिक मात्रा में मौजूद होते है जो पौधे को पोषण देने का काम करते है तो चलिए जानते है कौन सा घोल है।
हथेली के साइज के होंगे पान के पत्ते
पान के पत्तों का इस्तेमाल खाने और पूजा पाठ दोनों में किया जाता है। अक्सर गर्मियों के मौसम में पान के पौधे को ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है क्योकि बढ़ते तापमान चिलचिलाती गर्मी से पौधा सूखने और मुरझाने लगता है ऐसे में पौधे को अच्छी खाद उर्वरक चाहिए होती है आज हम आपको एक ऐसे चीज के बारे में बता रहे है जो पान के पौधे के लिए बहुत फायदेमंद और उपयोगी साबित होती है इस चीज में कई पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को पोषण देने का काम करते है तो चलिए जानते है कौन चीज है।

पान के पौधे में डालें ये सफेद पानी
पान के पौधे में डालने के लिए हम आपको चावल के माड़ के बारे में बता रहे है चावल के माड़ में पोषक तत्व, विटामिन और खनिज होते है जो पान के पौधे की वृद्धि और विकास के लिए आवश्यक होते हैं। चावल का माड़ मिट्टी में लाभकारी सूक्ष्मजीवों की वृद्धि को बढ़ावा देता है जिससे मिट्टी की उर्वरता बढ़ती है। ये पौधे के लिए एक जैविक फर्टिलाइजर का काम करता है इसमें नाइट्रोजन, फास्फोरस, और पोटेशियम के गुण होते है जो पान की पत्तियों को चमकदार और बड़ा बनाते है।
कैसे करें उपयोग
पान के पौधे में चावल के माड़ का उपयोग बहुत लाभकारी और उपयोगी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए चावल पकाने के बाद निकलने वाले पानी को ऊपर से निकाल लेना है और थोड़ा ठंडा करके फिर उसमे थोड़ा सा पानी और मिला लेना है फिर इसे पान के पौधे में डालना है ऐसा करने से पौधे को जरुरी पोषक तत्व मिलेंगे। जिससे पौधे की ग्रोथ तेजी से होगी। आपको बता दें इसका इस्तेमाल आप महीने में 2 बार पौधे में कर सकते है।