माली की तरह ऐसे करें गमले की मिट्टी तैयार, फूलों से भरा रहेगा पौधा, गुड़हल-गुलाब जैसे स्थाई पौधों के लिए यह है सर्वश्रेष्ठ पॉटिंग मिक्स

On: Monday, May 12, 2025 3:05 PM
स्थाई पौधों के लिए सबसे बढ़िया पॉटिंग मिक्स

इस लेख में आपको मिट्टी का मिश्रण (पॉटिंग मिक्स) तैयार करने की जानकारी दी गई है। जिसमें आप पौधे लगाकर उन्हें लंबे समय तक स्वस्थ रख सकते हैं, इससे फूल अधिक खिलेंगे-

मिट्टी अच्छी होगी तो फूल अधिक खिलेंगे

अगर आप भी गमलों में पौधे लगाने के शौकीन हैं तो चाहते होंगे कि आपके द्वारा गमले में लगाए गए पौधे लंबे समय तक स्वस्थ रहें, वे बढ़ते रहें, फूल भी अधिक आएं, इसलिए अगर आप भी गुड़हल, गुलाब या अपराजिता जैसे लंबे समय तक टिकने वाले पौधे लगाते हैं तो बेहतर होगा कि आप उनके लिए खास तौर पर अच्छी मिट्टी तैयार करें, कम देखभाल में भी पौधा स्वस्थ रहेगा, फूल खिलते रहेंगे। अगर मिट्टी अच्छी होगी, उसमें पोषक तत्वों, वायु संचार आदि की व्यवस्था अच्छी होगी तो फूल भी अधिक खिलेंगे। इस लेख में आपको माली की तरह गमले के लिए सबसे अच्छी मिट्टी तैयार करते हैं इसकी जानकारी दी गई है।

स्थाई पौधों के लिए सबसे बढ़िया पॉटिंग मिक्स

यहाँ आपको एक बेहतरीन पॉटिंग मिक्स के बारे में जानकारी दी गई है, जिससे गमले में लगाए गए पौधे भी फूलते रहेंगे-

  • गमले के लिए यहाँ मिट्टी तैयार कर रहे हैं जिसके लिए सबसे पहले आपको अपने बगीचे से मिट्टी लेनी होगी जिसमें आप दो भाग मिट्टी लेंगे।
  • फिर आपको इसमें एक भाग कोकोपीट मिलाना है, यानी आपने जो मिट्टी ली है उसका आधा कोकोपीट लेना है। कोकोपीट लेने से मिट्टी में नमी बनी रहती है। अगर कोकोपीट न है तो लकड़ी का बुरादा भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • इसके बाद हम एक भाग नदी की रेत भी मिलाएंगे, जिससे मिट्टी से पानी अच्छे से निकल जाएगा और पानी रुकेगा नहीं। लेकिन गमले में मिट्टी भरने से पहले आपको छेंद करके उस पर पुराने गमलें के टूटे हुए टुकड़े डालने होंगे, फिर मिट्टी भरनी होगी।

यह भी पढ़े-हरी पत्तेदार सब्जियां आपको मुफ्त में खाने को मिलेंगी, जानिए ग्रो बैग में जैविक तरीके से हरी पत्तेदार सब्जियां उगाने का सरल और सही तरीका

  • फिर हम एक भाग वर्मीकम्पोस्ट लेंगे। अगर वर्मीकम्पोस्ट न हो तो आप पुरानी गोबर की खाद ले सकते हैं। हमेशा 2 साल पुरानी गोबर की खाद का इस्तेमाल करें।
  • इसमें आपको बोनमिल और नीम खली की एक-एक मुठ्ठी थोड़ी-थोड़ी मिला लेंगे, लेकिन अगर आपके पास ये दोनों चीजें नहीं हैं, तो आप बाकी चीजों को मिलाकर भी अच्छी मिट्टी तैयार कर सकते हैं।

इस तरह इन चीजों से एक अच्छा पॉटिंग मिक्स तैयार होता है और पौधे को किस समय किन चीजों की जरूरत होती है, आप घर पर कैसे खाद बना सकते हैं, इसकी जानकारी हम आपको समय-समय पर देते रहते हैं।

यह भी पढ़े-Tips for Bitter Gourd: करेले की बेल देगी अनगिनत फल, आजमाकर देखें ये 4 उपाय, कोई फूल या फल नहीं झड़ेगा

Leave a Comment