MP के किसानों के पास सुनहरा मौका, सर्वोत्तम किसान और किसान समूह को पुरस्कार दिया जाएगा, जानिए योजना-
MP के किसानों को कौन सा पुरस्कार मिल रहा है?
MP के किसानों को पुरस्कार मिल रहा है, जिसमें सर्वोत्तम किसान और कृषक समूह को यह पुरस्कार मिलेगा। इसमें विकासखंड स्तर पर सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार में 25 किसानों को ₹10,000 की राशि एक-एक किसान को दी जाएगी। वहीं जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार के तहत ₹25,000 मिलेगा, जिसमें 10 किसानों को प्रति किसान यह पुरस्कार और प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।
यह सब कुछ किसानों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर मिलेगा। इसके लिए किसान 24 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आइए जानते हैं यह किस योजना के तहत दिया जा रहा है और कहां आवेदन करना है।

किस योजना के अंतर्गत किसानों को मिलता है पुरस्कार?
किसानों को यह पुरस्कार कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा योजना के तहत दिया जा रहा है। इसमें राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय और विकासखंड स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार तथा सर्वोत्तम कृषक समूह पुरस्कार किसानों को दिया जा रहा है।
इसके लिए किसानों को, और यदि वे समूह में हैं तो समूह को भी आवेदन करना होगा। इसमें उन व्यक्तियों को मौका मिलेगा जिन्होंने वर्ष 2024-25 में कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन, तकनीकी विस्तार किया है, रेशम पालन, उद्यानिकी एवं कृषि अभियांत्रिकी क्षेत्र में उन्नत तकनीक का इस्तेमाल किया हो, नवाचार, फसल उपज एवं उत्पादकता मूल्यांकन के आधार पर मिलेगा। वहीं, जो लोग समूह बनाकर खेती करते हैं, उन्हें सर्वोत्तम कृषक समूह पुरस्कार मिलेगा जैसे कि कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन, रेशम पालन, कृषि प्रसंस्करण आदि के काम में जुड़े हुए समूह।
किसान पुरस्कार लेने के लिए कहां करें आवेदन?
इस पुरस्कार को पाने के लिए संबंधित वरिष्ठ कृषि विकास कार्यालय, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर (आत्मा) से संपर्क कर सकते हैं। यहां पर आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी मिलेगी। यह योजना मध्य प्रदेश के कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही आत्मा योजना के अंतर्गत है, जिसके तहत आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद