बैंगन की फसल हो रही धुंध-कोहरे से खराब तो अपनाए यह खास टिप्स, किट की होगी छुट्टी और पौधा रहेगा हरा भरा

बैंगन की फसल हो रही धुंध-कोहरे से खराब तो अपनाए यह खास टिप्स, किट की होगी छुट्टी और पौधा रहेगा हरा भरा

धुंध-कोहरे से हो रही फसल खराब

ठंड का मौसम शुरू हो चुका है जिसके चलते अब कई फसलों पर इसका असर देखने को मिल रहा है। सुबह के समय में भारी कोहरा छाया रहता है। जिसके चलते फसलों को नुकसान होता है। अगर आप भी खेती किसानी करते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। अगर आप बैंगन की खेती करते हैं तो कई कारणों से आपकी फसल खराब हो सकती है। इसलिए लिए हम आपको फसल बचाने के कुछ फॉर्मूले बताते हैं।

बैंगन को बचाने के लिए अपना यह खास फार्मूला

बैंगन एक ऐसी फसल है जिसको ना तो ज्यादा पानी की जरूरत पड़ती है ना ज्यादा देखभाल की जरूरत पड़ती है। लेकिन अगर आपके खेत में फसल में पानी जमा हो रहा है तो आपको उसको निकालने की व्यवस्था जरूर करनी होगी। वहीं अगर फसल में आपको किसी तरह की बीमारी देखने को मिलती है जैसे कि फफूंद और जीवाणु के जैसे रोग तो आपको इस पर दवाइयां का इस्तेमाल करना चाहिए।

यह भी पढ़े: इस फल से आएगी घर में नोटों की भर-भर के गड्डिया, खाने में लगता है बेहद स्वादिष्ट, जाने फल का नाम

इन सभी दिक्कतों से बचने के लिए फसल के ऊपर वेबसेटियन, नैतिवो और स्टीफ्रोसिटिन दवा के फव्वारे करना चाहिए। अगर आपके फसल में फल से तक समस्या देखने को मिलती है तो आपको कीटनाशक का प्रयोग करना होगा। अगर फसल के पत्ते पीले पड़ रहे हैं तो आपकी फसल में नाइट्रोजन की कमी हो सकती है जिसके लिए आपको खाद इस फसल में डालना होगा। इस प्रकार आप फसल को खराब होने से रोक सकते हैं।

यह भी पढ़े: खचाखच नोटों से भर देगा तिजोरी को यह फल, खेती करके लोग कमा रहे इतना मुनाफा की 7 पुश्ते निहाल हो जाए, जाने क्या है इस अनमोल फल का नाम

बैंगन की फसल में दवाइयां का करें प्रयोग

अगर आप बैंगन की खेती करते हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा नमी और पानी पर ज्यादा ध्यान देना होगा। ठंड के समय में ज्यादा नमी होने के कारण फफूंद और जीवाणु जैसे रोग पैदा हो जाते हैं। अगर आपको इनका ठीक करना है तो आपको बास्तियन और नेटिवो दवा को 1 लीटर पानी में 1 एमएल मिलाकर फव्वारा करना पड़ेगा। आपकी फसल में अगर उगता रोग देखने को मिलता है तो आपको ट्राइकोडर्मा दवा को 1 लीटर पानी में 10 से 12 ग्राम मिला करके फवारा करना होगा इससे बीमारी वापस नहीं आएगी। इस प्रकार आप फसलों को बीमारियों से बचा सकते हैं

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद

Leave a Comment