गेहूं की बुवाई से पहले खेत में छींट दें ये चमत्कारी चीज, उत्पादन होगा दोगुना गेहूं का 1-1 दाना चमकेगा सोने की तरह, जाने नाम

On: Friday, October 17, 2025 10:00 AM
गेहूं की बुवाई से पहले खेत में छींट दें ये चमत्कारी चीज, उत्पादन होगा दोगुना गेहूं का 1-1 दाना चमकेगा सोने की तरह, जाने नाम

गेहूं की बुवाई के लिए खेत तैयार किये जा रहे है बुवाई से पहले किसान खेत में ये एक काम जरूर करें जिससे मिट्टी की उर्वकता में कई गुना वृद्धि होगी और उपज भी जबरदस्त मिलेगी तो चलिए विस्तार से समझते है।

गेहूं का 1-1 दाना चमकेगा सोने की तरह

अक्टूबर के महीने में किसान भाई गेहूं की बुवाई के लिए अपने-अपने खेत को जोतकर समतल करके मिट्टी को तैयार करते है। अच्छी उपज के लिए न सिर्फ खेत को तैयार करना महत्वपूर्ण होता है बल्कि उचित रोग प्रतिरोधक किस्म का चयन करना और बीजों को साफ और उपचारित करना भी जरुरी होता है। जिससे फसल में रोग कीट लगने का खतरा कम हो जाता है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों से बनी खाद के बारे में बता रहे है जिसे बुवाई से पहले खेत में जरूर डालना चाहिए ये खाद मिट्टी को सोना बना देती है ये उसकी उर्वरक क्षमता को कई गुना बढ़ाती है।

गेहूं की बुवाई से पहले खेत में छींट दें ये चीज

गेहूं की बुवाई से पहले खेत में डालने के लिए हम आपको  सड़ी कम्पोस्ट गोबर की खाद के साथ ट्राइकोडर्मा पाउडर के बारे में बता रहे है ये मिट्टी में मौजूद हानिकारक सूक्ष्मजीव नष्ट और हानिकारक फफूंद को नियंत्रित करता है साथ ही लाभकारी सूक्ष्मजीवों की संख्या को बढ़ाता है। गोबर की खाद मिट्टी के पोषक तत्वों को बढ़ाती है और मिट्टी को उपजाऊ बनाती है। जिससे पोधो को सही ढंग से पोषण प्राप्त होता है और पौधों की प्राकृतिक रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। बस आपको इन दोनों चीजों का उपयोग सही तरीके से करना है।

कैसे करें उपयोग

गेहूं की बुवाई से पहले खेत में सड़ी कम्पोस्ट गोबर की खाद के साथ ट्राइकोडर्मा पाउडर का उपयोग करने के लिए सबसे 2 किलोग्राम ट्राइकोडर्मा पाउडर को 25 किलोग्राम सड़ी कम्पोस्ट गोबर की खाद में मिलाकर एक हफ्ते के लिए छोड़ देना है फिर इस खाद को बुवाई से लगभग 15 दिन पहले खेत में छिड़क देना है। ऐसा करने से फसल की गुणवत्ता और उपज दोनों में वृद्धि होती है। इसके अलावा बीजों को भी उपचारित करके बोना चाहिए बीज उपचारित करने के लिए आप कार्बेंडाजिम और ट्राइकोडर्मा का घोल बना कर बीजों का उपचार कर सकते है।

यह भी पढ़े Agriculture tips: पालक के पत्तों को धब्बेदार होने से बचाएं, फसल में करें ये छिड़काव उत्पादन में लग जाएंगे 4 चाँद मिलेगा उच्च दाम