Gardening tips: नींबू के पौधे को गमले में लगाने से पहले मिट्टी में एक चम्मच मिलाये ये चीज, कुछ ही महीनों में फलों से लद जायेगा पौधा, जाने नाम

नींबू के पौधे को लगाने का सही तरीका पौधे की ग्रोथ और फलों की उपज के लिए बहुत लाभकारी साबित होता है तो चलिए जानते है पौधे को कैसे गमले लगाना चाहिए।

फलों से लद जायेगा नींबू का पौधा

अक्सर लोग नींबू के पौधे को नर्सरी से लाकर सीधे मिट्टी में लगा देते है जिससे पौधा बड़ा हो जाने के बाद भी 3-4 साल तक फल ही नहीं देता है क्योकि पौधे को बेहतर डंग से पोषक तत्व ही प्राप्त नहीं होते है। लेकिन आज हम आपको नींबू का पौधा लगाने का एकदम सही तरीका बता रहे है जिससे पौधे को पोषक तत्व भी तेजी से प्राप्त होते है और पौधा कुछ ही महीने में फल देने लगता है। नींबू के पौधे को नेचुरल प्राकृतिक खाद की जरूरत होती है ये पौधा गोबर या सरसों की खाद से फल देना नहीं शुरू करता है इसको स्पेशल खाद की जरूरत होती है तो चलिए जानते है कौन सी खाद है।

यह भी पढ़े Gardening tips: भीषण गर्मी से जल रही है मनी प्लांट की पत्तियां, तो पौधे में डालें ये ब्रह्मास्त्र घोल, हरी भरी पत्तियों से घना होगा पौधा, जाने नाम

नींबू के पौधे को लगाने के लिए मिट्टी में मिलाये ये चीज

नींबू के पौधे को गमले में लगाने से पहले मिट्टी को अच्छे से तैयार करना बहुत महत्वपूर्ण काम होता है इसके लिए गमले की मिट्टी में वर्मीकम्पोस्ट या गोबर की खाद, एक चम्मच चाय पत्ती, एक चम्मच नीम की खली को मिलाकर मिट्टी को तैयार करना चाहिए। फिर नर्सरी से लाए हुए पौधे को पन्नी से निकाल कर पौधे की जड़ों के पास की थोड़ी मिट्टी निकाल लेनी चाहिए जिससे जड़ों का विकास तेजी से होता है फिर गमले में नींबू का पौधा लगाना चाहिए और पानी की सिंचाई करनी चाहिए।

नींबू के पौधे में डालें ये स्पेशल खाद

नींबू के पौधे में डालने के लिए हम आपको मछली के पानी के बारे में बता रहे है मछली का पानी नींबू के पौधे के लिए एक प्राकृतिक फायदेमंद फर्टिलाइजर है मछली के पानी में नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, और पोटेशियम जैसे पोषक तत्व होते है जो पौधों के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते है। मछली का पानी नींबू के पौधे की जड़ों को मजबूत और स्वस्थ बनाने में मदद करता है जिससे पौधा अधिक पोषक तत्व और पानी अवशोषित कर सकते है नींबू के पौधे में मछली का पानी डालने से पौधे में फल बहुत अधिक मात्रा में आते है इसका उपयोग नींबू के पौधे में जरूर करना चाहिए।

यह भी पढ़े Gardening tips: मात्र 10 रूपए की इस चीज से गुलाब का पौधा सैकड़ों फूलों से खिलखिला उठेगा, बस एकबार करें इस्तेमाल और देखें जादुई कमाल

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment