किसानों की ठाठ है, बीजो के साथ फ्री टी-शर्ट, इन खूबसूरत फूलों की एक बार खेती से 12 साल तक लाखो में कमाएं।
इन खूबसूरत फूलों की खेती में फायदा
परंपरागत खेती यानी कि धान, गेहूं, ज्वार, बाजरा, मक्का की खेती के अलावा कई किसान फूलों, सब्जियो, फलों आदि की खेती करते हैं। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं एक बेहतरीन फूल की खेती के बारे में। जिसकी सुंदर खुशबू होती है। जिससे इन फूलों की मांग होती है और इन फूलों से कई तरह के प्रोडक्ट भी बनाए जाते हैं।
इसीलिए राष्ट्रीय बीज निगम द्वारा किसानों को यहां पर बीज दिया जा रहा है और उन्हें लुभाने के लिए शानदार ऑफर भी रखा गया है। दरअसल हम बात कर रहे हैं लैवेंडर के फूलों की खेती के बारे में। लैवेंडर के फूल बहुत ही ज्यादा खूबसूरत होते हैं। उनकी खेती एक बार करके किसान 10 से 12 साल तक कमाई कर सकते हैं। यह बारहमासी फसल है। इसकी खेती किसान भाई बंजर जमीन में भी कर सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि लैवेंडर के फूलों की डिमांड कहां पर रहती है और फ्री की शर्ट वाला ऑफर भी समझते हैं।
लेवेंडर के फूलों की मांग
लैवेंडर के की खेती करके किसान तगड़ी कमाई कर सकते हैं। इसके फूलों की बाजार में डिमांड होती है। क्योंकि यह फूल सुंदर होते हैं। सुंदर के अलावा लैवेंडर के फूल सुगंधित भी होते हैं। जिसके कारण कई सौंदर्य प्रसाधनों में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। खाद्य पदार्थों में भी इसकी मांग होती है। जिससे विभिन्न प्रकार की कंपनियां किसानों से लैवेंडर फूल खरीदती है।
आपको बता दे की लैवेंडर के फूलों से दवाइयां भी बनाई जाती है। इतना ही नहीं साबुन, परफ्यूम आदि चीज इससे बनती है। लैवेंडर का तेल भी निकाला जाता है। आपने देखा होगा लैवेंडर के तेल की भारी डिमांड बनी रहती है। यानी कि इसकी खेती करने वालों को ग्राहकों की कमी नहीं होगी।
ONDC प्लेटफॉर्म पर NSC स्टोर से Lavender Seeds के 2 पैक ऑनलाइन ऑर्डर करें और साथ मे पाएं एक आकर्षक T-Shirt फ्री
— National Seeds Corp. (@NSCLIMITED) September 5, 2024
ऑर्डर @ https://t.co/MhW66IG4Ya या QR कोड स्कैन करें
ऑफर केवल 10-सितंबर तक|#NationalSeedsCorpLtd #FarmSona @AgriGoI @ChouhanShivraj @mpbhagirathbjp @mkaurdwivedi pic.twitter.com/EkHGiomcuQ
बीजो के साथ फ्री टी-शर्ट
लैवेंडर के बीज अगर आप खरीदना चाहते हैं तो बता दे की राष्ट्रीय बीज निगम द्वारा किसानों को ऑनलाइन लैवेंडर के बीज दिए जा रहे हैं। जिसका उन्होंने पोस्ट भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। जहां पर उन्होंने बीज खरीदने पर एक गिफ्ट हैंपर देने का ऐलान किया है। आपको बता दे की और ONDC के ऑनलाइन स्टोर से अगर आप लैवेंडर सीड्स के दो पैक खरीदने हैं तो आपको एक आकर्षक टी शर्ट मुफ्त में दी जाएगी। ऊपर शेयर किया गया पोस्ट देख सकते हैं। उसमें सारी जानकारी दी गई है और उनकी साइट का लिंक भी वहां पर लगा हुआ है।
यहां पर आपको तगड़ी छूट भी दी जा रही है। बता दे की दो पैकेट अगर बीज खरीदते हैं तो 10 % छूट मिलेगी। यानी की 190 रुपए में राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट से दो पैकेट बीज खरीदेंगे और उसमें एक शर्ट भी फ्री मिलेगी। लेकिन ध्यान देना है यह ऑफर सिर्फ 10 सितंबर तक है इससे पहले आप बीज खरीदेंगे तभी फायदा होगा।