बीजामृत खाद: घर पर बनाएं मात्र 10 रुपए की लागत से, जानिए बीजामृत खाद बनाने की विधि

बीजामृत खाद: घर पर बनाएं मात्र 10 रुपए की लागत से, जानिए बीजामृत खाद बनाने की विधि।

मात्र 10 रुपए की लागत से

आज हम आपको एक ऐसी विधि के बारे में बताएंगे जिसे आप घर पर ही बना सकते हैं। अगर आप इस दवा को खरीदने बाजार जाते हैं तो दुकानों पर लूट मच जाती है. अगर आप खुद को लुटने से बचाना चाहते हैं तो घर पर ही बनाएं बीजों की दवा. जब हम बीजों पर फफूंदनाशकों, कीटनाशकों का प्रयोग करते हैं तो एक समस्या यह होती है कि बीज देर से अंकुरित होते हैं। बीजामृत का प्रयोग करते हैं तो बीज बहुत जल्दी जमीन से बाहर आ जाते हैं। 3000 रुपये वाली दवाई सिर्फ 10 रुपये की लागत से घर पर ही बनाएं।

कौन-कौन सी सामग्री चाहिए बीजा मृत खाद के लिए

  • 20 लीटर पानी
  • मिट्टी का बर्तन या प्लास्टिक का बर्तन
  • 5 लीटर गोमूत्र
  • 5 किलो गोबर
  • सफेद चुना 50 ग्राम
  • मिट्टी 50 ग्राम

यह भी पढ़े – दलहन की रानी की खेती रातों-रात बदल देगी किस्मत, घर में कभी नहीं होगी पैसों की कमी, जानिए कैसे करें दलहन की रानी की खेती

बीजामृत किस बर्तन में बनाए

सबसे पहले आपको एक मिट्टी का घड़ा या प्लास्टिक का बर्तन लेना है और उसमें 20 लीटर पानी, 5 लीटर गौमूत्र, 5 किलो गाय का गोबर, 50 ग्राम सफ़ेद चूना, 50 ग्राम किसी पुराने पेड़ के नीचे की मिट्टी या जंगल की मिट्टी मिलानी है। मिलाने के बाद बर्तन को ढँक कर 24 घंटे के लिए छोड़ दें। बर्तन को छाया में रखें। इस पूरे मिश्रण को किसी भी तरह के धातु के बर्तन में न डालें, मिट्टी का बर्तन होना चाहिए या फिर प्लास्टिक का बर्तन।

बीजामृत बनाने की विधि

जिस बर्तन में आपने बीजामृत तैयार किया है उसे ले आइये और 100 किलो बीज अलग से ले लीजिये, मान लीजिये आपने अपने गेहूँ के बीज लिये हैं, तो उस बीज को ज़मीन पर फैला दीजिये और उन बीजों पर बीजामृत अच्छे से छिड़क दीजिये। सारे बीजों को अपने हाथों से अच्छे से मिला दीजिये ताकि बीजों पर बीजामृत की एक परत बन जाये। उस बीज को सुरक्षित रख लीजिये और मिट्टी के अन्दर होने वाली फंगस या किसी भी बीमारी से आसानी से बचाया जा सकता है। बी

ज को 24 घंटे के लिये छाया में सूखने दीजिये। बोने के कुछ ही दिनों में बीज समय से पहले अंकुरित हो जायेंगे और तेजी से बढ़ने लगेंगे, इन बीजों पर किसी भी तरह की बीमारी का असर नहीं होगा।

यह भी पढ़े – राजा-महाराजाओं की पहली पसंद है नागकेसर सब्जी, अगर किसान इस सब्जी की खेती कर लिए तो बन जायेंगे धनकुबेर, जानिए कैसे करे नागकेसर सब्जी की खेती

नमस्ते मित्रों, मैं ओशिन वर्मा। मैं 2 साल से पत्रकारिता कर रही हूं। मुझे कई विशेष विषयों पर लिखना पसंद है जिसके जरिये मैं आप तक सही खबर पहुंचा सकूं। खेती, टेक्नोलॉजी, वायरल, हेल्थ इन सभी विषयों पर लिखना मेरी विशेषता है, मेरा मुख्य उद्देश्य आप तक सही और सच्ची घटनाओं की खबरें पहुँचाना है, इसलिए यदि आप इन विषयों को जानने के लिए उत्सुक है तो आप https://khetitalks.com/ के साथ जुड़े रहिए धन्यवाद ओशिन वर्मा।