घर पर बीज से 14 दिन में उगाएं ड्रैगन फ्रूट का पौधा, इतना सरल है इसे उगाना की एक बच्चा भी कर लेगा पौधा तैयार।
ड्रैगन फ्रूट का पौधा
ड्रैगन फ्रूट सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है। यह देखने में भी बहुत अलग फल दिखाता है। बाजार में यह महंगा भी बिकता है। इसीलिए आजकल कई किसान ड्रैगन फ्रूट की खेती भी कर रहे हैं। कुछ लोग अपने घर पर बगीचे में, छत पर ड्रैगन फ्रूट का पौधा लगा रहे हैं। क्योंकि ड्रैगन फ्रूट लगाना बहुत ही आसान है। आप एक फल से कई पौधे तैयार कर सकते हैं तो चलिए आज हम आपको ड्रैगन फ्रूट का पौधा बीजो से घर पर तैयार करने का सबसे सरल तरीका बताने जा रहे हैं।
बीज से कैसे उगाएं ड्रैगन फ्रूट का पौधा
नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार घर पर तैयार करें ड्रैगन फ्रूट का पौधा।
- यहां पर हम बीज से पौधा लगाएंगे। इसके लिए आपको बाजार से बढ़िया एक ड्रैगन फ्रूट लेकर आना है। आप सफेद या लाल कोई भी वैरायटी ले सकते हैं। उसके बाद उसे बीच से काटना है और अंदर के बीजों को निकालना है।
- बीजों को पानी की मदद से अच्छे से साफ करना है 2 से 3 बार आप साफ करेंगे तब जाकर कहीं वह साफ होगा।
- उसके बाद आपको एक सीडलिंग ट्रे लेना है या फिर आप एक गमला भी ले सकते हैं। उसमें आप कोकोपीट रखेंगे।
- अगर आप चाहे तो कोकोपीट में कंपोस्ट भी मिला सकते हैं। लेकिन ज्यादातर लोग सिर्फ कोकोपीट से उगाते हैं। क्योंकि इससे पौधे निकालने में आसानी होती है। मिट्टी अगर मिला देते हैं तो फिर पौधे निकालते समय उसकी जड़े टूट जाती है। जिससे वह बड़ा नहीं होता है।
- इसलिए सबसे बेहतर है कि आप कोकोपीट ले लीजिए और उसमें बीजों को डालकर उसके बाद एक लेयर और कोकोपीट डाल दीजिए।
- फिर दो हफ्ते के भीतर आप देखेंगे की पौधे अंकुरित हो जाएंगे। छोटे-छोटे पौधे आपको नजर आएंगे। एक महीने के भीतर पौधे और ज्यादा बड़े हो जाएंगे। लेकिन अभी आपको कुछ नहीं करना है।
- 2 महीने बाद आपको उन्हें दूसरे बड़े गमले में लगाना है और समय-समय पर पानी देते रहेगा।
- ड्रैगन फ्रूट आप भुरभुरी मिट्टी में लगाइए। जिसमें पानी की निकासी गमले में बढ़िया हो और बढ़िया वहां पर धूप आती हो।
- पौधा जैसे-जैसे बड़ा होता जाए तो आप उसको सपोर्ट देने के लिए एक डंडा लगा सकते हैं।
- ड्रैगन फ्रूट को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती बहुत पानी में हो सकता है कि पौधा सूख जाए।