ना डीजल ना पेट्रोल बिना मजदूरों के होगी बीज की बुवाई, बीज ड्रिल मशीन पर 40% सब्सिडी दे रही सरकार, जानें कीमत

On: Sunday, December 8, 2024 7:00 PM
बीज ड्रिल मशीन

खेत में बीज की बुवाई किसान बिना मजदूरों के कर सकते हैं। यह सस्ती मशीन कम लागत में खेती करने में मदद करेगी। चलिए जानते हैं बीज ड्रिल मशीन कहां, कितनी सब्सिडी पर मिल रही है।

बिना मजदूर सस्ती मशीन से बीच की बुवाई

बीज की बुवाई करने के लिए किसानों को मजदूर की जरूरत पड़ती है। जिसमें भारी खर्च भी बैठता है। लेकिन किसान अगर चाहे तो नई तकनीक का इस्तेमाल करके इस काम को कम खर्चे में आसानी से कम समय में कर सकते हैं। कई ऐसे कृषि यंत्र आ गए हैं जिससे किसान खेत का काम कम लागत और समय में बिना मेहनत के कर सकते हैं। जैसे की बीज की बुवाई बीज ड्रिल मशीन की मदद से किसान बीज की बुवाई बिना मजदूरों के कर सकते हैं।

इससे बढ़िया उत्पादन में मिलेगा और यह मशीन बिना डीजल पेट्रोल के चलती है। जिससे यह लागत भी नहीं आएगी। तो चलिए आपको बताते हैं इस मशीन से कौन से बीज बो सकते हैं। इसकी कीमत कितनी है। इस पर कौन सी सब्सिडी मिल रही है। आवेदन कैसे कर सकते हैं।

इन फसलों के बीज बोती है मशीन

जिस मशीन के हम बात कर रहे हैं उससे सोयाबीन, चना, सूरजमुखी, मक्का, मटर और मूंगफली आदि फसलों के बीज किसान बो सकते हैं। जिसके लिए एक एकड़ में किसानों को 5 से मजदूर चाहिए होते है। लेकिन अब इनकी जरूरत नहीं पड़ेगी।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: बेजान गुलाब में जान फूंक देगी यह फ्री की खाद पौधे में होगी अनगिनत फूलों की बरसात

मशीन की कीमत और मिलने वाली सब्सिडी

बीज ड्रिल मशीन की कीमत की बात करें तो₹5000 की यह मशीन कृषि प्रदर्शनी सोनपुर मेले में मिल रही है। यह मशीन किसान आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। यह मेला बिहार राज्य सरकार की तरफ से आयोजित हुआ है। इस पर 40% अनुदान भी मिल रहा है। अनुदान लेने के लिए किसान को आवेदन करना होगा।

जिसके लिए आवेदक किसान का आधार कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, फोन नंबर, बैंक अकाउंट और पासवर्ड साइज फोटो की आवश्यकता पड़ेगी। आवेदन करने के बाद किसान बेहद सस्ते में बीज ड्रिल मशीन प्राप्त करके कम लागत में खेती करके अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- खरपतवार जड़ से होंगे नष्ट, कम मेहनत में मिलेगी अधिक पैदावार, Video में देखें खरपतवार हटाने का यंत्र बनाने का तरीका

Leave a Comment