बीज बोने का ऐसा जुगाड़ कभी नहीं देखा होगा, कबाड़ से लें ज्यादा उपज, Video में देखें कैसे बनायें। जिससे कम खर्चे में अधिक पैदावार।
बीज बोने का ऐसा जुगाड़ कभी नहीं देखा होगा
खेती किसानी के काम को आसान करने के लिए अपने कई तरह के जुगाड़ देखे होंगे। लेकिन आज हम आपके लिए एक कमाल का वायरल जुगाड़ लेकर आये है। यह बीज बोन का जुगाड़ है। जिससे किसान भाई फटाफट अपने खेत में बीजों की बुवाई कर पाएंगे। इसे बनाने के लिए आप कबाड़ में पड़ी चीजों का इस्तेमाल कर पाएंगे। लेकिन इससे आपको बड़ा फायदा होने वाला है। तब चलिए जानते हैं यह कैसे, किन चीजों से बनेगा और इससे फायदा क्या है, खेती में यह किस तरह आपके काम आएगा।
कबाड़ से लें ज्यादा उपज
दरअसल यह जुगाड़ बीज बोने का है। जैसे कि आप धनिया के बीज आदि खेतों में बोते हैं। लेकिन हाथों से बोने पर ज्यादा समय लगता है और कहीं-कहीं पर बहुत ज्यादा घने बीज एक साथ गिर जाते हैं और कहीं बीजों की कमी हो जाती है। लेकिन इस बीज बोने वाले जुगाड़ से आप एक लाइन से समान मात्रा में बीजों की बुवाई कर पाएंगे। जिससे बढ़िया अधिक उपज भी मिलेगी और इस जुगाड़ को बनाने के लिए आप पीवीसी की पाइप का एक छोटा सा टुकड़ा लेंगे और लोहे की रोड की मदद से इसे बनाकर चला पाएंगे। चलिए वीडियो में देखते हैं इसे बनाना कैसे हैं और इस्तेमाल कैसे करना है।
यह भी देखें- किसानों के लिए फाडू जुगाड़, फसल का नहीं होगा बाल भी बांका, Video में देखें Live demo
Video में देखें कैसे बनायें
नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह पीवीसी पाइप में टेप लगाकर ड्रिल मशीन से छेद करके कमाल का जुगाड़ तैयार किया गया है और खेतों में इसे इस्तेमाल करके भी दिखाया गया है। यह किसान के बड़े काम आया। जिसकी वजह से उन्होंने आपके साथ भी शेयर किया है चलिए आप भी देखिए।
अगर आपको यह जुगाड़ पसंद है तब आप इसे अन्य किसानों के साथ भी शेयर करें। इस लेख को भेज कर उनकी बड़ी मदद कर सकते हैं।
यह भी देखें-कबाड़ से बनाया लाखो की फसल बचाने का नायाब जुगाड़, Video में देखें फेंके हुई चीजों से कैसे बनी काम की चीज