बीज बोने का ऐसा जुगाड़ कभी नही देखा होगा, मिट्टी को हाथ लगाएं बिना होगी बुवाई, देखें Video में मक्के की बुवाई का तगड़ा जुगाड़

बीज बोने का ऐसा जुगाड़ कभी नही देखा होगा, मिट्टी को हाथ लगाएं बिना होगी बुवाई, देखें Video में मक्के की बुवाई का तगड़ा जुगाड़। जिससे खेती में लगेगा कम समय।

किसान का जुगाड़

आवश्यकता आविष्कार की जननी है। यह आपने सुना होगा आज देख भी लीजिये। आजकल जुगाड़ को लेकर कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। इसी कड़ी में एक ऐसा वीडियो आया है जिसमें बीजो की बुवाई खेतों में आप बिना हाथ लगाएं ही कर सकते हैं। जी हां यह गजब का जुगाड़ है। इससे बेहद कम समय में फटाफट के बीच की बुवाई खड़े-खड़े कर सकते हैं।

इसके लिए आपको जमीन पर बैठने या झुकने के लिए जरूरत नहीं है। मक्के की बुवाई जल्दी ही किसान करने जा रहे हैं तो उससे पहले यह वीडियो देख सकते हैं। इस वीडियो में बीज की बुवाई का एक बढ़िया तरीका बताया गया है। इसमें किसान एक लाइन से जल्दी-जल्दी बीज बो सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस जुगाड़ को बनाने के लिए किन चीजों की आवश्यकता है, और फिर वीडियो भी हम देखेंगे।

यह भी पढ़े- अरे भाई, किसान के जुगाड़ का जलवा देख रह गए दंग, भूसे का एक तिनका नहीं जाएगा बाहर, देखिये Video में किसान का कमाल

बीज बोना होगा आसान

इस जुगाड़ से किसान बीज की बुवाई बड़े आसानी से बिना किसी खर्चे के कम समय और मेहनत में कर पाएंगे। इसे बनाने के लिए उन्होंने एक पतली पाइप, क्लचर (बाल बाँधने वाला), नट और तार का इस्तेमाल किया। साथ ही चिपकाने के लिए भी उन्होंने एक गोंद लिया था। इसके बाद उन्होंने बीज रखने के लिए प्लास्टिक का कंटेनर आधे से काटा और धागे की मदद से उसे अपनी कमर में बांध दिया। इसके बाद बिना मिट्टी में हाथ लगाएं सही दूरी और मिट्टी की गहराई में बीज बो दिए। इससे बहुत जल्दी खड़े-खड़े बीज की बुवाई हो जा रही है। चलिए वीडियो में देखते है।

देखें Video में मक्के की बुवाई का तगड़ा जुगाड़

इस वीडियो में आप देख पा रहे हैं भिंडी, मक्के के साथ-साथ सोयाबीन के बीजों की बुवाई करने का एक शानदार जुगाड़ बताया गया है। जिसे युवा बनाकर और इस्तेमाल करके भी दिखता है। अगर आपको यह जुगाड़ पसंद आया हो तो आप यह ट्राई कर सकते हैं, और अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ शेयर करके उनके काम को भी आसान बना सकते हैं। इस जुगाड़ को बनाने के लिए सारी चीजे आपको घर पर ही मिल जाएंगी।

यह भी पढ़े- किसानों की हुई चांदी, अब मिलेंगे ₹8000 सालाना, बढ़ गई पीएम किसान योजना की राशि, इस तारीख से पहले कर दें आवेदन

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद