काले सोने की खेती कर बनिए अम्बानी, 3 महीने मिलेगा तगड़ा रिजल्ट, पढ़िए इस काले का नाम।
आज हम काले सोने की बात कर रहे है जिसे हम काले टमाटर कहते है अभी तक तो आप लोग लाल टमाटर ही देखे होंगे लाल टमाटर लाल रंग का होता है आकार में गोल होता है लाल टमाटर खाया जाता है सब्जी में डाला जाता है इस तरह से काले टमाटर भी होते हैं काले टमाटर का भी उपयोग किया जाता है आज हम काले टमाटर के बारे में जानेंगे कि काले टमाटर की खेती कैसे होती है इसकी खेती करके किसान मोटी कमाई भी कर सकता है कई किसान ऐसे भी है जो की लाल टमाटर की खेती को छोड़ कर इस काले टमाटर की खेती कर रहे है। चलिए जानते है कैसे की जाती है इस फसल की खेती।
काले टमाटर की खेती
जैसा की आपको बता दे की काले टमाटर की खेती सबसे पहले इंग्लैंड में की गयी थी। पर आजकल भारत देश में भी इस टमाटर की खेती की जाती है। इस काले टमाटर की खेती करने के लिए गर्म स्थान पर आसानी से उगाया जा सकता है। काले टमाटर की खेती जनवरी या फरवरी में की जाती है और यह मार्च अप्रैल तक में फल देते हैं । काले टमाटर की खेती में समय लगता है। और इसकी खेती बीजो की जरिये की जाती है। इस काले टमाटर को उगने में करीबन 3 से 4 महीने का समय लगता है।
कमाई और निवश
काले टमाटर की खेती के लिए आप जनवरी से फरवरी महीने के बीच काले टमाटर की बुवाई कर सकते हैं बुवाई करने के तीन महीने बाद पौधों पर फल आने शुरू हो जाते हैं । अगर आप जनवरी में रोपाई करते हैं, तो अप्रैल से काले टमाटर का उत्पादन शुरू हो जाएगा । काले टमाटर की खेती करने पर करीब 4 लाख रुपये का मुनाफा होता है। आप 4 से 5 महीने में लखपति बन जाएंगे । भारत में काले टमाटर का रेट 100 से 150 रुपये किलो के बीच है। इसकी डिमांड दिन पर दिन बढ़ती जा रही है जिसे देख आप इस फसल पर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है।
इस खेती पर निवेश की बात की जाए तो एक एकड़ में आपको 60 हजार रूपये खर्च आएगा। जिससे आप तीन महीने में डबल कर सकते है। आपको सिर्फ एक 60 हजार रूपये लगना होगा फिर आपके पैसा ही पैसा होगा ,शुरू कीजिये इस फसल की खेती को।