अप्रैल के महीने में इन सब्जियों के पौधों को घर के बगीचे में जरूर लगाना चाहिए जिससे तपती गर्मी में बाजार जाकर मुरझाई हुई सब्जी लाने की झंझट नहीं पड़ती है तो चलिए जानते है कौन सी सब्जियां है।
अप्रैल में घर में जरूर लगाएं ये सब्जी
गर्मियों का मौसम आ चूका है ऐसे में घर से बहार धूप में जाकर सब्जियां लाना बहुत मुश्किल होता है और बाजार में सब्जियां मुरझाई या पानी सींची हुई सब्जियां मिलती है ऐसे में आप अपने घर में ही कुछ इन सब्जियों के पौधे बेहद आसानी से लगा सकते है जिससे आपको भीषण तपती गर्मी में बाजार जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। घर में ताजी हरी भरी सब्जी खाने को मिलेगी तो चलिए जानते है घर में कौन-कौन सी सब्जी के पौधे लगा सकते है।
ककड़ी का पौधा
अप्रैल की शुरुआत में आप अपने घर के बगीचे में ककड़ी का पौधा बहुत आसानी से लगा सकते है। ककड़ी का पौधा लगाने के लिए सबसे पहले गमले को मिट्टी, खाद, रेत और कोकोपीट से तैयार करना है इसके बाद ककड़ी के अच्छे किस्म के बीजों को पानी में कुछ देर के लिए भिगोकर रखना है फिर बीजों को गमले की मिट्टी में 2-3 इंच की गहराई में बोना है मिट्टी में नमी बनाए रखने के लिए पानी की हल्की सिंचाई करनी है बीज से अंकुरित होने में करीब 7-10 दिन लगते है और 2 महीने में पौधे में फल लगने लगते है ककड़ी के पौधे में जैविक खाद का उपयोग करना चहिए।

भिंडी का पौधा
अप्रैल के महीने में भिंडी का पौधा घर के बगीचे में जरूर लगाना चाहिए भिंडी एक स्वादिष्ट और लाजवाब सब्जी है इसके पौधे को लगाने के लिए भिंडी के अच्छे किस्म के बीजों का चयन करना चाहिए। जिससे पैदावार अच्छी मिलती है बीज बोन से पहले बीजों का एकबार उपचार करना चाहिए। भिंडी के पौधे को हर 15-20 दिन में जैविक खाद जैसे वर्मीकंपोस्ट या गोबर की खाद डालनी चाहिए। भिंडी के पौधे में बीज बोने के लगभग 45 से 50 दिन बाद भिंडी आने लगती है।
