ये फूल के पौधे सर्दियों के मौसम में अपने घर को सजाने के लिए जरूर लगाने चाहिए क्योकि ये कम देखभाल में भी तैयार हो जाते है तो चलिए जानते है कौन से फूल के पौधे है।
घर में जरूर लगाएं ये 2 फूल के पौधे
अक्सर कुछ लोगों को गार्डनिंग का बहुत ज्यादा शौक होता है और अपने घर को सजाने के लिए तरह-तरह के शो वाले पौधे लगाना पसंद करते है। आज हम आपको कुछ ऐसे फूल के पौधों के बारे में बता रहे है जो दिखने में बहुत ज्यादा सुन्दर और आकर्षित होते है। इन पौधों को ज्यादा देखरेख की भी जरूरत नहीं होती है। सर्दियों के मौसम में इन पौधों को अपने घर में जरूर लगाना चाहिए जिससे घर की सुंदरता में चार चांद लग जाते है।
बेबी सन रोज़ का पौधा
सर्दियों के मौसम में आप अपने घर में बेबी सन रोज़ का पौधा बहुत आसानी से लगा सकते है। इस पौधे को कम देखभाल की ज़रूरत होती है। बेबी सन रोज़ को स्टेम कटिंग से भी उगाया जा सकता है इसके फूल बहुत ज्यादा सुन्दर और मनमोहक होते है। इसके फूल छोटे और सूरजमुखी के जैसे होते है इसलिए इसे बेबी सन रोज़ कहा जाता है। बेबी सन रोज़ को पर्याप्त धूप या आंशिक छाया में लगाना चाहिए। सर्दियों में इसके पौधे को ज़्यादा पानी देने से इसकी जड़ें सड़ सकती है। इसलिए सर्दियों में इस पौधे को ज्यादा पानी नहीं देना चाहिए।

अज़ेलिया का पौधा
आप अपने घर के बगीचे में अज़ेलिया का पौधा भी लगा सकते है अज़ेलिया के फूल बहुत ज्यादा खूबसूरत होते है इसके फूल चमकीले रंग के होते है और ये कई तरह के रंगों में आता है अज़ेलिया को घर के अंदर और बाहर दोनों जगह उगाया जा सकता है ये एक कम देखभाल वाला पौधा है अज़ेलिया के पौधे को अम्लीय मिट्टी पसंद होती है अज़ेलिया का पौधा को अच्छे जल निकासी और उपजाऊ मिट्टी के साथ ठंडी जलवायु में रहना पसंद करता हैं। इस पौधे को आप नर्सरी से लाकर घर में आसानी से लगा सकते है।