बरसात के मौसम में शुरू करें इन बेल वाली सब्जी की खेती, कम मेहनत और लागत में बरसेगा अपार धन

On: Friday, June 6, 2025 1:25 PM

जून का महीना शुरू हो चुका है ऐसे में किसान खेतों में नई फसलों की बुवाई को लेकर तैयारी कर रहे हैं। किसान हमेशा ही ऐसे फसलों की तलाश करते हैं जो कम से कम लागत में उनको ज्यादा से ज्यादा मुनाफा दे सके। आज हम आपको ऐसी ही कुछ फसलों के बारे में बताने जा रहे हैं।

बेल वाली सब्जियों की खेती

बेल वाली वैसे तो कई सारी सब्जियां है लेकिन आज हम कुछ खास सब्जियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कम से कम मेहनत में और कम दिनों में तैयार हो जाती है। इतना ही नहीं बहुत ही कम खर्चा भी आता है और जबरदस्त कमाई भी होती है। बेलों वाली सब्जी की बात करें तो इसमें परवल, बरबटी, तुरई, भिंडी और कद्दू जैसी सब्जियों के नाम सबसे आगे आते हैं। इन सब्जियों की मंडियों में खूब ज्यादा डिमांड रहती है।

यह भी पढ़े: बंजर जमीन में भी कमाल कर दिखाएगी यह सब्जी, केवल 40 दिन में होती है तैयार, देगी भरपूर कमाई

बेल वाली सब्जियों की खेती के फायदे

बेल वाली इन सब्जियों की खेती अगर आप करते हैं तो यह सब्जियां बहुत ही कम समय में तैयार हो जाती है साथ ही इसकी साल भर जबरदस्त डिमांड रहती है जिसकी वजह से मार्केट में इसकी कीमत भी अच्छी मिल जाती है ऐसे में किसानों को इन सब्जियों की खेती कमाई के हिसाब से जरूर करनी चाहिए।

बेल वाली सब्जियों से कमाई

इन सब्जियों की खेती अगर किसान करते हैं तो यह सब्जियां मार्केट में 40 से 80 रुपए प्रति किलो बेची जाती है। इस हिसाब से अगर आप एक बीघा जमीन में भी इसकी खेती करते हैं तो आपको 60 से 80 हजार रुपए आराम से मिल जाते हैं। इस हिसाब से यह सब्जियां किसानों के लिए कमाई का एक अच्छा जरिया साबित होगी।

यह भी पढ़े: फिर एक बार सोयाबीन की कीमतों में बढ़ोतरी हुई, जाने 5 जून 2025 के ताजा मंडी के भाव

Leave a Comment