ना सूखेंगे ना गलेंगे, बरसात शुरू होते ही गमलें में लगे सब्जी और फूल के पौधे बचाने के लिए करें ये काम

ना सूखेंगे ना गलेंगे, बरसात शुरू होते ही गमलें में लगे सब्जी और फूल के पौधे बचाने के लिए करें ये काम, बेहद है जरूरी।

गमलें में लगे सब्जी और फूल के पौधे

आजकल ज्यादातर लोग अपने घर के एक गमले में ही सब्जी, फल और फूल के पौधे लगा लेते हैं। लेकिन अगर आप इन्हें सालों साल तक चलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हर मौसम में इनका ध्यान रखना होगा। जिसमें बरसात में तो गमले में लगे पौधों का ज्यादा ध्यान देना पड़ता है। क्योंकि भारी बारिश के कारण पौधे में गलन की समस्या आ जाती है। साथ ही साथ इस समय कीड़े मकोड़ों का भी बहुत ज्यादा प्रकोप होता है, तो चलिए जानते हैं कि गमले में अगर आपने सब्जी, फूल आदि के पौधे लगा रखे हैं तो उनका किस तरह से ख्याल रखना है।

बरसात शुरू होते ही पौधों में करें ये काम

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जाने बरसात शुरू होते ही गमले में लगे पौधों का कैसे रखें ध्यान।

  • यहां पर सबसे पहले तो आपको यह काम करना है कि अगर सब्जी के पौधे में कोई सब्जी लगी है और वह पक चुकी है तो आप उसको तोड़कर रख लीजिए।
  • इसके बाद अगर आपके एरिया में बहुत ज्यादा बारिश हो रही है तो आप शेड के नीचे पौधे रख सकते हैं। क्योंकि तेज बारिश होने के कारण भी पौधों का भारी नुकसान हो सकता है।
ना सूखेंगे ना गलेंगे, बरसात शुरू होते ही गमलें में लगे सब्जी और फूल के पौधे बचाने के लिए करें ये काम

यह भी पढ़े- खट्टे फल के रंग-बिरंगे छिलके शक्तिशाली खाद का करेंगे काम, कीटनाशक खरीदने के भी नहीं होगी जरूरत, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

  • ज्यादा पानी से पौधों को बचाने के लिए आप यह काम कर सकते हैं कि गमले में मिट्टी जो है वह थोड़ी ऊपर तक भर दे। ताकि जब पानी गिरे तो गमले में ना भरे, बल्कि सीधा गमले से बाहर निकल जाए। समान्य तौर पर जब हम पौधा लगाते हैं तो ऊपर थोड़ी-सी जगह छोड़ देते हैं। ताकि उसमें पानी रहे। लेकिन बरसात में आपको उल्टा करना है। पानी भरने की जगह नहीं रखती है।
  • पानी के लिए आपको जल-नीकाशी की व्यवस्था पर भी ध्यान देना होगा। अगर गमले से पानी नहीं निकल रहा है तो आप दोबारा से बढ़िया से छेंद की व्यवस्था कर दीजिए और फिर पत्थर कंकड़ रखने के बाद मिट्टी डालिए।
  • बरसात में आपको पौधे में पानी भी रोजाना नहीं देना है। अगर बारिश हो चुकी है तो जब तक मिट्टी में बढ़िया नमी रहे तो पानी नहीं डालिए।
  • अगर ज्यादा कीड़े-मकोड़े का प्रकोप है तो आप नीम की खाद, नीम आयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही साथ कई तरह के होममेड पेस्टिसाइड बनाने के उपाय भी मिल जाएंगे आप उन्हें आजमा कर अपने पौधों को कीड़ों से बचा सकते हैं। जिसके लिए हम रोजाना यहां पर फ्री की खाद, फ्री का कीटनाशक आदि की जानकारी लेकर आते हैं।

यह भी पढ़े- गर्मी से थे परेशान तो लगा लें ये छायादार पेड़, देंगे फल और औषधीय गुणों के लिए है मशहूर, जानें छायादार पेड़ के नाम

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद