क्या बात है भाई, बरसात के लिए धांसू जुगाड़, देखें Video में शीट की छत से कैसे एक जगह गिरेगा पानी, फिर तुरंत चल देंगे बनाने

क्या बात है भाई, बरसात के लिए धांसू जुगाड़, देखें Video में शीट की छत से कैसे एक जगह गिरेगा पानी, फिर तुरंत चल देंगे बनाने। क्योकि है बेहद आसान, मगर कारगर उपाय।

बरसात के लिए धांसू का जुगाड़

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए बरसात से जुड़ा एक धांसू जुगाड़ लेकर आए हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें बताए गए जुगाड़ को देखकर हर किसी को मजा आ रहा है, और लोग इसे बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं आखिर इस जुगाड़ में क्या है और इसका वीडियो भी आपको हम दिखाएंगे।

शीट की छत से एक जगह गिरेगा पानी

जब बारिश होती है तो शीट वाली छत से चारों तरफ पानी गिरता है। लेकिन अगर पक्की छत होती है तो पानी एक जगह गिरता है। मगर अब आप शीट वाली छत से भी एक जगह पानी गिरवा सकते हैं। इसके लिए एक कमाल का जुगाड़ लेकर आए हैं। तो जिन लोगों का घर कच्चा है या फिर उनके छत पर शीट लगी है तो उन्हें बरसात में समस्या आती है। हर जगह पानी छत से गिरता है और मिट्टी में छेंद तक हो जाता है। तो चलिए जानते हैं कि अब ऐसा कौन-सा जुगाड़ है जिससे अपनी एक जगह पानी गिरेगा।

यह भी देखें- दिमाग की बत्ती जल जायेगी धान बोने का अनोखा तरीका देख, मिनटों में पूरे खेत में हो रही बुवाई, देखिये Video में मजेदार खबर

देखें Video

नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं की शीट की छत से एक जगह पानी गिरने का जुगाड़ दिखाया गया है। जिसके लिए आपके पास सिर्फ एक पाइप होनी चाहिए और उस पाइप को आपको एक तरफ से काटना होगा और उसके बाद आप छत के किनारे में लगा देंगे और फिर अंत में एक पाइप का टुकड़ा जोड़ देंगे जिससे सारे छत का पानी एक ही जगह पर गिरेगा, पहले जैसे हर जगह पर नहीं। फिर इस पानी का आप इस्तेमाल भी कर पाएंगे। चलिए देखिए आप खुद यह वीडियो।

अगर आपको यह वीडियो पसंद आया हो तो आप अन्य लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं। क्योंकि अभी भी कहीं ऐसे घर है जिसकी छत से बनी हुई है या कपड़े का इस्तेमाल किया गया है

यह भी देखें- बिना डंडा और पत्थर के आम-अमरुद जैसे फल तोड़ने का जुगाड़ देख हो जायेंगे मजे, देखें Video में तगड़ा उपाय

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद