बैंक कर्मचारी ने नौकरी छोड़कर 64 वर्ग फीट के कमरे में खेती कर कमा रहा आज महीने के 5 लाख रुपए, आइए इस किसान की सफलता के बारे में विस्तार से जानते है।
किसान अजय गोपीनाथ
आज हम आपको ऐसे किसान के बारे में बताने जा रहे हैं जो कोच्चि के रहने वाले हैं इन्होंने बैंक की नौकरी छोड़कर खेती शुरू की और आज यह महीने भर में सिर्फ 64 वर्ग फीट के कमरे में ऑर्गेनिक माइक्रोगिन्स उगाकर महीने के ₹500000 कमा रहे हैं। आइए इस किसान अजय गोपीनाथ की सफलता के बारे में जानते हैं।
एक रेस्टोरेंट से मिला आइडिया
इन्होंने एक रेस्टोरेंट में लंच के दौरान माइक्रोगिन्स देखे थे। इसके बाद उन्होंने इसके बारे में रिसर्च करते हुए पूरी जानकारी ली तब उनको पता चला कि यह माइक्रोगिन्स सब्जियां, अनाज और जड़ी बूटी होती है।
यह भी पढ़े: आलू की खास किस्म केवल 70 दिनों में करके देगी लाखों की कमाई, पूरी दुनिया में इसकी खूब डिमांड
इसको बीच के अंकुरण के शुरुआत में ही काटकर रख लिया जाता है और केवल उनके बीच के पत्ते ही विकसित हुए होते हैं। इन सब की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी और कोच्चि में आकर माइक्रोगिन्स उगाना शुरू कर दिया।
यूट्यूब पर देखे खेती के वीडियो
किसान अजय गोपीनाथ ने माइक्रोगिन्स की खेती सीखने के लिए यूट्यूब से मदद ली। यूट्यूब पर देख देख कर इन्होंने इसकी खेती शुरू की। बता दे यह माइक्रोगिन्स उगाने के लिए सिर्फ जैविक बीजों का इस्तेमाल करते हैं। इतना ही नहीं उनको अपने एक ब्रिटेन के दोस्त से भी इसकी बुनियादी जानकारी प्राप्त हुई। इतना ही नहीं उनको पता चला कि फाइव स्टार होटल में अक्सर इसको सलाद में डालने के लिए इस्तेमाल करते हैं। इस तरह उन्होंने इसकी खेती शुरू कर दी।
माइक्रोगिन्स से कमाई
इसकी खेती शुरू करने के बाद इन्होंने देखा कि इससे महीने के ₹500000 मुनाफा कमाया जा सकता है। तब इन्होंने इसकी खेती के लिए खेती का स्तर बढ़ने का सोचा। आज वह इस खेती से लाखों रुपए कमा रहे हैं।