बंजर पड़ी जमीन के छोटे से टुकड़े पर करें इस ₹6000 प्रति किलो मिलने वाले मसाले की खेती, भारत में कमाई के मामले में है यह मसाला लाजवाब

बंजर पड़ी जमीन के छोटे से टुकड़े पर करें इस ₹6000 प्रति किलो मिलने वाले मसाले की खेती, भारत में कमाई के मामले में है यह मसाला लाजवाब

क्या इस मसाले का नाम

आज हम आपको ऐसे मसाले के बारे में बताने जा रहे हैं जो भारत में बहुत ही मशहूर होता है। इस मसाले की खेती इतनी बेस्ट है कि कमाई कुट-कुट कर होगी। इतना ही नहीं यह मसाला मार्केट में बहुत ज्यादा दामों में बेचा जाता है। आपको बता दे इस मसाले का नाम इलायची है। इलायची की खेती सबसे बेस्ट होती है। यह कमाई के मामले में सबसे जबरदस्त है।

यह भी पढ़े: विश्व का सबसे भरोसेमंद फल जो बुढ़ापे को करेगा जवानी में तब्दील, चेहरे पर लाएगा नया निखार, जाने इस फल का नाम

इलायची मसाले की खेती कैसे करें

इलायची की खेती करने के लिए आपको इसके बारे में पहले पूरी जानकारी होनी चाहिए जिससे कि आप इसकी खेती करके अच्छा मुनाफा कमा सके। इलायची की खेती के लिए सबसे उपयुक्त समय मार्च से जुलाई का महीना होता है जब इसके पौधे तैयार किए जाते हैं।

इसके पौधे तैयार करने के बाद आपको एक-एक फीट की दूरी पर इन पौधों को लगा देना होता है इसके बाद आपको इसका थोड़ा ध्यान रखना होता है और लगभग इन पौधों के लगाने के बाद एक साल का समय लग जाता है जब इससे आपको स्वादिष्ट इलायची प्राप्त होती है। इस प्रकार आप इलायची की खेती से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े: कौरवों-पांडवो के युग की इस सब्जी की खेती से होगी छप्पर फाड़ कमाई, सब्जी का नाम जान उड़ेंगे आपके दिमाग के फ्यूज

इलायची से कमाई

इलायची यह ऐसा मसाला है जो बाजारों में अच्छे खासे दामों में बिकता है। लोग इसकी खेती इसीलिए करते हैं ताकि लाखों करोड़ों रुपए कमा सके। इलायची की खेती अगर आप करते हैं तो आपको बता दे की इलायची की मार्केट में कीमत ₹6000 प्रति किलो होती है। अब आप इस बात का अंदाजा लगा लीजिए कि जब यह प्रति किलो ₹6000 बिकती है। तब अगर आप 1 एकड़ जमीन में इसकी खेती करते हैं तो आपको कितना बड़ा मुनाफा होगा। आप इस खेती के जरिए लाखों रुपए छाप सकते हैं।

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद