बंद गोभी ने खोली किसान की किस्मत, कम खर्चे में होती है भयानक कमाई, जानिये सफल किसान की जुबानी सही जानकारी। जिससे खेती में मिले सफलता और हो जाए मालामाल।
बंद गोभी ने खोली किसान की किस्मत
नमस्कार दोस्तों, आज हम फिर एक सफल किसान की कहानी लेकर आ गए। जिसमें वह 3 साल से बंद गोभी की खेती करते आ रहे हैं, और उन्हें इसकी खेती में बढ़िया आमदनी हो रही है। पहले वह कम जमीन में बंद गोभी की खेती करते थे। लेकिन अब उन्होंने खेती का क्षेत्र बढ़ा दिया है, और पहले से ज्यादा जमीन में बंद गोभी की खेती कर रहे हैं। उनका कहना है कि बंद गोभी की डिमांड अब गर्मी बरसात में और ज्यादा बढ़ जाती है। लेकिन कई ऐसे किसान है जो गर्मी में इसकी खेती नहीं करते।
लेकिन आपको बता दे कि इसकी कई उन्नत किस्म भी आती है। जिन्हें लगाकर गर्मी और बरसात में भी इससे कमाई की जा सकती है, और इसमें कीमत अन्य मौसम से ज्यादा मिलती है तो चलिए हम जानते हैं कि वह बंद गोभी की खेती कैसे करते हैं, उन्हें कितना खर्चा आ रहा है और कमाई कैसे हो रही है।

बंद गोभी की खेती
बंद गोभी की खेती करना बेहद आसान है। उन्होंने बताया कि आप बढ़िया से खेत की जुताई करिए लेकिन उससे पहले पौधों की नर्सरी तैयार कर लीजिए, और फिर जुताई के बाद पौधों की रोपाई कर दीजिए। जिसमें आपको एक पौधे से दूसरे पौधे के बीच की दूरी 30 सेमी रखनी चाहिए, और एक कतार से दूसरे कतर की दूरी 45 सेमी रखनी चाहिए। बंद गोभी खेती में लगने वाली समय की बात करें तो वह कौन-सी किस्म है इसपर भी निर्भर करता है। जिसमें आपको बता दे कि 60-120 दिन के भीतर पत्ता गोभी तैयार हो जाती है।
बंद गोभी की खेती में खर्चा और कमाई
बंद गोभी की खेती में किसान को फायदा हो रहा है। क्योंकि पहले तो वह आधे बीघे में ही बंद गोभी की खेती किया करते थे। लेकिन अब उन्होंने दो बीघे में बंद गोभी लगाया है और उससे बढ़िया मुनाफा ले रहे हैं। जिसमें उनका कहना है कि खर्चा तो 7000 रुपए ही आता है। लेकिन उसे कमाई तकरीबन डेढ़ से ₹200000 पहुंच जाती है। यानी की बढ़िया उपज मिली तो 2 लाख तक की कमाई हो जाती है।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद













