आजकल महंगाई इतनी बढ़ गई है कि हर कोई ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने की सोचता है। तो आज हम बात करेंगे एक ऐसे आमदनी के जरिए की जिससे आप आराम से बढ़िया आमदनी कमा सकते हैं।
बांस के पौधे से कमाई
बांस के पौधे बहुत ही उपयोगी होते हैं, साथ की यह पर्यावरण के लिए भी अच्छा माना जाता है। इसकी खेती के लिए बहुत से राज्यों में प्रशिक्षण के साथ सब्सिडी भी मिलती है। बॉस की खेती थोड़ा समय तो लेती है, पर एक बार बढ़ने के बाद आप उसी पौधे से कई वर्षों तक निश्चिंत होकर पैसे कमा सकते हैं।
कैसे करनी है बांस की खेती
अगर आपके पास एक एकड़ खेत है तो उस खेत के चारों तरफ से 80 से 90 पौधे लगाए जा सकते हैं और खेत के बीच में किसी दूसरे फसल की खेती कर सकते हैं। बहुत से किसान भी बॉस की खेती करते है तो वे अपने खेत की मेड़ पर बांस लगाकर छोड़ देते हैं। लेकिन अगर आप बड़े पैमाने पर 10 एकड़ तक के खेत में बांस लगाना चाहते हैं तो वहां 2000 से ज्यादा पौधे लग सकते हैं।

बांस बहुत किस्मों के होते हैं, जैसे भीम, टेल्डा, लटिया और कटंगा बांस इन बांस से बहुत सारी वस्तु बनती हैं । बांस तो बहुत तरीके से लगाई जाती हैं पर तीन मुख्य तरीके की बात करे तो पहला टिशू कल्चर से तैयार पौधे दूसरा जुलाई में निकलने वाले सूट से और तीसरा पके हुए बॉस को गन्ने की तरह काटकर खेत में लगाना।
कम लागत में ज्यादा मुनाफा
बांस की खेती में ना मिट्टी ज्यादा उपजाऊ होने चाहिए ना इसको ज्यादा सिंचाई की जरूरत होती है। बस शुरुआती दिनों में देखभाल करनी होती है। एक बार बस बोने की जरुरत होती है, फिर आगे के सालो में उन्ही पौधे से नए पौधे निकलने लग जाते हैं। इस वजह से ये एक बार की लागत में सालों तक मुनाफा देने वाला पौधा है।
इसकी पहली कटाई तीन साल में होती है, जिसके बाद हर दो – तीन साल के अंतराल पर कटाई की जाती है।बांस की मांग मार्केट में बहुत है, इसे फर्नीचर, पैकेजिंग,बर्तन और क्राफ्ट के सामान बनाने में इस्तेमाल किया जाता है, साथ ही ये विदेशों में भी एक्सपोर्ट होते है । बांस से आपकी कमाई लाखों में हो सकती है और अगर ज्यादा मात्रा में खेती की जाए तो करोड़ो में भी।
यह भी पढ़ें –आलू की खेती करने वाले किसानों के लिए आलू की फसल को ठंड से बचाने के उपाय
नमस्कार! मैं पल्लवी मिश्रा, मैं मंडी भाव से जुड़ी ताज़ा खबरें लिखती हूं। मेरी कोशिश रहती है कि किसान भाइयों को सही और काम की जानकारी मिले। ताकि आप अपनी फसल सही दाम पर बेच सकें। हर दिन के मंडी भाव जानने के लिए KhetiTalks.com से जुड़े रहिए।













