बकरी की इस नस्ल से होता है भरपूर दूध का उत्पादन, पालन करके कमाओगे कम समय में तगड़ा मुनाफा, आजकल खेती से तगड़ी कमाई की जा सकती है। खेती के साथ ही आजकल पशुपालन पर भी जोर दिया जा रहा है। पशुपालन के जरिए किसान आजकल खूब मुनाफा कमा रहे है। किसानों के लिए पशुपालन एक अच्छा तरीका है जिससे वह अच्छी-खासी कमाई की जा सकती है। आज हम आपको पशुपालन की एक ऐसी खबर बताने जा रहे है जो आपके लिए मुनाफे का सौदा होगा।
पशुपालन एक ऐसा जरिया है जिससे किसान एक अलग तरीके से कमाई कर सकते है। आज हम इस आर्टिकल में जिस बकरी की नस्ल की बात कर रहे है इस नस्ल का नाम ब्लैक बंगाल बकरी नाम है। इस ब्लैक बंगाल बकरी से आप तगड़ा मुनाफा कमा सकते है। आइए इस ब्लैक बंगाल बकरी के बारे में विस्तार से जानते है।
यह भी पढ़े: पुदीने की यह उन्नत किस्म आपकी लगाएगी नईया पर, घर बैठे होगी जमकर कमाई, जाने किस्म का नाम
ब्लैक बंगाल बकरी की पहचान कैसे करे
ब्लैक बंगाल बकरी को पहचाना बहुत आसान होता है। ब्लैक बंगाल बकरी की त्वचा काली और फर होते है। या फिर यह ब्लैक बंगाल बकरी भूरे, सफेद या ग्रे रंग की भी मिल सकती है। इस बकरी का शरीर भी बहुत ही कसा हुआ होता है। ब्लैक बंगाल बकरी का शरीर बहुत ज्यादा मजबूत होता है। इस तरह से आप इस बकरी की पहचान कर सकते है।
ब्लैक बंगाल बकरी का पालन कैसे करे
ब्लैक बंगाल बकरी का पालन करने के लिए सबसे पहले आपको एक जगह की जरूरत होती है जहां पर आप बकरियों को रख सके और इनका पालन कर सकें। सबसे पहले आपको बकरी के खानपान पर विशेष ध्यान देना होता है। ब्लैक बंगाल बकरी हरा चारा चर कर ही अच्छी मात्रा में दूध देती है जिसकी वजह से इसके पालन में ज्यादा खर्चा नहीं आता है।
यह भी पढ़े: नई नहीं बल्कि यह सदियों पुरानी सब्जी आपको बनाएगी करोड़पति, किसान हो रहे इस खेती से मालामाल
इसीलिए ब्लैक बंगाल बकरी को बड़ी ही आसानी से पाला जा सकता है। ब्लैक बंगाल बकरी के मांस की मार्केट में बहुत ज्यादा डिमांड रहती है। ब्लैक बंगाल बकरी के मांस के साथ-साथ इसके दूध की भी मार्केट में बहुत ज्यादा डिमांड रहती है। जिसकी वजह से ब्लैक बंगाल बकरी बहुत महंगी बिकती है।
ब्लैक बंगाल बकरी से कमाई
ब्लैक बंगाल बकरी से कमाई अच्छी खासी होती है इस बकरी के पालन करने के लिए आपको लागत की जरूरत नहीं लगती है क्योंकि ब्लैक बंगाल बकरी को बाहर का हरा चारा चराने से ही इसका पालन होता है । ब्लैक बंगाल बकरी के खानपान पर खास ध्यान देना होता है इसके रहने की जगह साफ सुथरी होनी चाहिए।
इस बकरी को सही-सही समय पर पानी चढ़ा देना चाहिए जिससे आप अच्छा मुनाफा कमा सके ब्लैक बंगाल बकरी का दूध महंगा बिकता है। साथ ही इसका मांस भी बहुत महंगा बिकता है। अगर आप एक ब्लैक बंगाल बकरी का पालन करते हैं तो आपको साल भर में 10500 की कमाई होगी और अगर इसके साथ ही आप 10 बकरियों का पालन करते हैं तब आपको 1 लाख 5 हजार का मुनाफा होता है।