बकरा होगा तगड़ा मोटा, खाने में दे ये प्रोटीन, मिलेगा पोषण भरेगी ऊर्जा, बकरा बनेगा तंदुरुस्त

बकरा होगा तगड़ा मोटा, खाने में दे ये प्रोटीन, मिलेगा पोषण भरेगी ऊर्जा, बकरा बनेगा तंदुरुस्त। जानिये कैसे रखे अपने बकरे को स्वस्थ।

बकरी पालन में कमाई

बकरी पालन करके अच्छे खासी कमाई की जा सकती है। लेकिन इसके लिए आपको अच्छी नस्ल का बकरा बकरी पालना चाहिए। जिनकी डिमांड बाजार में ज्यादा रहती है। वहीं अगर आपने ऐसी बकरियों का पालन किया है फिर भी कमाई नहीं हो रही है तो इसका एक कारण हो सकता है कि बकरा या बकरी देखने में आकर्षित नहीं लग रहे है। वह मोटे-ताजे नहीं है उनका वजन कम है, वह तंदुरुस्त नहीं है तो चलिए जानते हैं बकरा को सेहतमंद और तंदुरुस्त मोटा तगड़ा बनाने के लिए हमें उन्हें खाने में क्या देना चाहिए।

बकरा होगा तगड़ा मोटा, खाने में दे ये प्रोटीन, मिलेगा पोषण भरेगी ऊर्जा, बकरा बनेगा तंदुरुस्त

यह भी पढ़े- मुर्गी से महंगी ये पक्षी, मुर्गी से हर चीज में है दो कदम आगे, जानिये इस पक्षी के पालन के बारें में पूरी जानकारी

बकरे को मोटा करने के लिए क्या खिलाये

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जाने बकरी को मोटा करने के लिए क्या खिलाया जाता है।

  • सबसे पहले तो जो बकरी पालन करते हैं उन्हें साफ़-सफाई का भी ध्यान रखना चाहिए।
  • इसके साथ ही उन्हें खाने में हरी घास, पत्ती आदि देना चाहिए।
  • बकरा कमजोर है तो आप उसे मोटे अनाज जैसे कि जौ, मक्का के साथ-साथ गेहूं भी दे सकते हैं। लेकिन सही मात्रा में देना चाहिए। अधिक मात्रा में नुकसान कर सकता है। सही मात्रा में दिया तो पोषण मिलेगा।
  • इसके अलावा प्रोटीन के लिए सोयाबीन और मूंगफली दे सकते है। इससे प्रोटीन की कमी पूरा होगा।
  • वहीं खनिज और विटामिन के लिए बकरे को सप्लीमेंट दे सकते हैं, और स्वस्थ भी उसका बढ़िया रहेगा।
  • हरी घास के अलावा बकरों को साफ सुथरा पानी भी देना चाहिए।

यह भी पढ़े- काला है रंग, 100 रु लीटर बिकता है दूध, घर के खूंटे में बांधे पैसो की लगेगी छल्ली, जानिये नाम और पहचान

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद