सैकड़ो बैगन से भरेगा पौधा, फेके जानें वाला सफ़ेद पानी जड़ में डालें, खाके थक जाएंगे पड़ोसियों को भी बाटेंगे

सैकड़ो बैगन से भरेगा पौधा, फेके जानें वाला सफ़ेद पानी जड़ में डालें, खाके थक जाएंगे पड़ोसियों को भी बाटेंगे। चलिए जानें बैगन के पौधे से जुडी कुछ जरुरी जानकारी।

बैगन घर में लगाने के फायदे

बैगन की सब्जी, कलौंजी जैसे कई तरह की डिश बनती है। जिसे लोग खाना बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं, तो आपको भी अगर बैगन खाना पसंद है तो बता दे कि इसे घर में लगाना बहुत ही आसान है तो फिर हम बाजार से केमिकल वाले खाद से उगी सब्जियों को क्यों खरीदें। जब हम घर पर ही जैविक तरीके से सब्जियां उगा सकते हैं।

वह भी अगर आप जमीन पर नहीं उगाना चाहते तो गमले में, प्लास्टिक के कंटेनर में, या बोरी में आदि में भी सब्जियां उगा सकते हैं तो चलिए सबसे पहले हम आपको बताएंगे कि बैगन का पौधा अगर आप लगा रहे तो कहां लगाएं , कैसे लगाएं, और किन बातों का ध्यान रखें। कौन-सा सफेद पानी आप उसमें डाल सकते हैं।

बैगन का पौधा कब कहाँ कैसे लगाएं

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जाने बैगन के पौधे से जुड़ी जरूरी जानकारी।

  • बैगन का पौधा ऐसी मिट्टी में लगाना चाहिए जो कि मुलायम हो लेकिन रेतीली और जैविक तत्वों से भरपूर हो। साथ ही पानी की निकासी की बढ़िया व्यवस्था होनी चाहिए। मिट्टी में पानी नहीं रुकना चाहिए।
  • बैगन का पौधा आपको बड़े गमले में लगाना चाहिए। जैसे की 14 इंच के गमला आप ले सकते हैं। गमला के जगह पर आप प्लास्टिक का कंटेनर या फिर बोरी भी ले सकते हैं।
  • बैगन का पौधा लगाने के बाद आपको इस धूप वाली जगह पर रखना चाहिए। इस पूरे दिन के धूप की आवश्यकता होती है।
  • समय-समय पर निराई गुड़ाई का भी ध्यान रखना चाहिए।
  • बैगन के पौधे से अगर फूल झड़ रहे हैं तो आप हैंड पॉलिनेशन भी कर सकते हैं। जिसके लिए आपको पौधे के मेल फूलों को उंगलियों की मदद से हिलाना होता है।

चलिए जानते हैं बैगन के पौधे में डलने वाली खाद के बारे में।

सैकड़ो बैगन से भरेगा पौधा, फेके जानें वाला सफ़ेद पानी जड़ में डालें, खाके थक जाएंगे पड़ोसियों को भी बाटेंगे

यह भी पढ़े- गमले में ऐसे लगाए खीरा का पौधा, घर पर मिलेगा ताजा रसदार खीरा, स्वाद में होगा जबरदस्त

बैगन में डालें ये सफ़ेद पानी

बैगन के पौधे में आप कौन-कौन सी खाद डाल सकते हैं। इसके बारे में हम यहां पर आपको बताने जा रहे हैं। लेकिन उससे पहले हम आपको सफेद पानी के बारे में बता दे। दरअसल, बैगन के पौधे में कई तरह की बीमारियां भी लग सकती है। जिससे फल कम मिलते हैं, तो इसके लिए चावल के माड़ का इस्तेमाल कर सकते हैं। जब चावल बनाते हैं तो चावल उबालने के बाद जो सफेद गाढ़ा पानी होता है उसे आपको लेना है और ठंडा करके पौधे की मिट्टी और पत्तियों में भी छिड़कना है। यह आप मिट्टी में एक सप्ताह में और पत्तियों में 15 दिन के अंतराल में दोहरा सकते हैं।

वही खाद की बात करें तो आप बैगन के पौधे में राख का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। राख जो चूल्हे से निकलती है। उसे आपको बढ़िया ठंडा करके पानी में घोल के और फिर 24 घंटे के बाद मिट्टी में डाल देना है। इसके अलावा आप बैंगन के पौधे को वर्मी कंपोस्ट खाद, गोबर की सड़ी पुरानी खाद और सरसों की खली दे सकते हैं। लेकिन यह खाद आपको तब देनी है जब आपका पौधा करीब 5 से 6 इंच का रहे। तब आप उसमें यह सब खाद दीजिए। क्योंकि उससे पहले उसे ज्यादा खाद की आवश्यकता नहीं होती।

यह भी पढ़े- करी पत्ता का पौधा होगा जंगल जैसा घना, 3 मुठ्ठी डाले ये खाद, सेहत के लिए वरदान है पौधा, जानें इसकी देखभाल कैसे करें

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद