इस लेख में हम जानेंगे कि बैगन के पौधे में अगर फूल और फल नहीं आ रहे हैं तो कौन-सी खाद डालेंगे तो तीन दिन में ही असर देखने को मिल जाएगा, पौधे में ढेर सारे फल फूल आएंगे।
बैगन में फूल-फल न आने की समस्या
बैगन एक लंबी अवधि की सब्जी है। यानी कि एक बार लगा देंगे तो लंबे समय तक उससे बैंगन मिलता रहेगा। लेकिन उसकी समय-समय पर देखभाल करनी पड़ती है। अगर आपके बैंगन के पौधे में फूल नहीं आ रहे हैं। फल नहीं बन रहे हैं तो हम आपको यहां पर दो ऐसी खाद की जानकारी देने जा रहे हैं जिन्हें आप मिट्टी की गुड़ाई करके डाल देंगे तो तीन-चार दिन में ही आपको असर देखने को मिलेगा। फूल फल आने लगेंगे। तो चलिए इनके बारे में जानते हैं।
यह भी पढ़े- Gardening Tips: बेजान गुलाब में जान फूंक देगी यह फ्री की खाद पौधे में होगी अनगिनत फूलों की बरसात
बैगन के पौधे के लिए खाद
नीचे लेकर बिंदुओं के अनुसार जाने के कौन-सी दो खाद ऐसी हैं जिन्हें देने से जल्द से जल्द पौधे में फूल और फल आ जाएंगे।
- सबसे पहले पौधे की मिट्टी की निराई गुड़ाई कर देनी है। खरपतवार निकाल देना है। अगर अपने गमले में लगाया है तो 2 से 3 इंच की गुड़ाई करें। जमीन पर है तो 3 से 4 इंच की मिट्टी की गुड़ाई करें। यहां पर ध्यान रखें की जड़ों को नुकसान नहीं होना चाहिए। बड़ी सावधानी से गुड़ाई करनी है।
- निराई-गुड़ाई करने के बाद 7 घंटे तक आपको मिट्टी को छोड़ देना है। ताकि उसमें धूप और हवा लग जाए।
- इसके बाद आपको यहां पर दो खाद लेनी है एक खाद है सरसों की खली, दूसरी गोबर की दो-तीन साल पुरानी खाद।
- अगर आपके पास सरसों की खली नहीं है तो 5-7 दाने डीएपी के ले सकते हैं।
- सरसों की खली ले रहे हैं तो 50 से 100 ग्राम सरसों की खली लें और पांच-छः मुठ्ठी गोबर की खाद।
- इन्हें मिट्टी में अच्छे से मिलाकर पानी दे देना।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद