एक मिनट! बैगन की खेती करने जा रहे ? तो जानिये ज्यादा उपज देने वाली किस्में और नर्सरी तैयार करने का तरीका

एक मिनट! बैगन की खेती करने जा रहे ? तो जानिये ज्यादा उपज देने वाली किस्में और नर्सरी तैयार करने का तरीका। जिससे खेती से हो बढ़िया कमाई।

बैगन की खेती

जुलाई महीने में कई किसान बैगन की खेती करने जा रहे हैं। क्योंकि बैगन की खेती में बढ़िया कमाई है। लेकिन इसके लिए आपको बैगन की बढ़िया किस्म की खेती करनी चाहिए और नर्सरी तैयार भी बढ़िया विधि से करनी चाहिए। जिससे उपज भी तगड़ी मिले। आपको बता दे की बैगन की खेती एक बार करके किसान लंबे समय तक कमाई कर सकते हैं।

जिसमें अगर एक बीघा में बैगन लगाते हैं तो 1 दिन में ही डेढ़ क्विंटल बैगन मिलेगा। जिससे 25000 की लागत में ₹200000 की कमाई की जा सकती है। तो चलिए जानते हैं बैगन की खेती करने के लिए बढ़िया किस्म के नाम और नर्सरी तैयार करने का सही तरीका।

एक मिनट! बैगन की खेती करने जा रहे ? तो जानिये ज्यादा उपज देने वाली किस्में और नर्सरी तैयार करने का तरीका

यह भी पढ़े- मालामाल होने का सही समय, जुलाई में लगाए ये तीन सब्जियां, अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता

बैगन की बढ़िया किस्में

किसी भी सब्जी की खेती करने से पहले हमें उसकी बढ़िया किस्म की जानकारी होनी चाहिए। जिससे ज्यादा उपज मिले, हमें उसकी खेती करनी चाहिए। ताकि बढ़िया कमाई हो। जिसमें बैगन की खेती की बात करें तो अगेती किस्म में पूसा क्रांति, पूसा पर्पल क्लस्टर और पूसा श्यामला के साथ-साथ पीपीसी किस्म गोल बैगन और स्वर्ण शक्ति जैसी कई किस्मे आती है। जिसमें बताया जा रहा है कि इन किस्म की नर्सरी तैयार करने के लिए किसान लो टनल पॉलीहाउस का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन बुवाई से पहले भी हमें एक बात का ध्यान रखना होगा। चलिए जानते हैं उसके बारे में।

बैगन की नर्सरी तैयार

बुवाई से पहले बीजों का उपचार करना बहुत जरूरी होता है। इससे आने वाले को खर्चों को बचाया जा सकता है। जिसमें एक्सपर्ट का कहना है कि बैगन की खेती करने से पहले बीजों का उपचार कर लेना चाहिए। जिसमें 4 ग्राम ट्राइकोडर्मा या फिर 2 ग्राम थीरम लेकर 1 किलो बीज का बढ़िया से उपचार कर देना चाहिए। इस तरह अभी आपके पास बढ़िया समय है जुलाई में बैगन की खेती करके अक्टूबर में कमाई कर सकते हैं। बैगन की बुवाई के बाद नर्सरी 25 दिन में आराम से तैयार हो जाती है।

यह भी पढ़े- ना सूखेंगे ना गलेंगे, बरसात शुरू होते ही गमलें में लगे सब्जी और फूल के पौधे बचाने के लिए करें ये काम

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद