बड़े महंगे गमले खरीदने की नहीं है जरूरत, यह पता लिख लीजिए बेहद सस्ते में 30 सालों तक चलने वाला गमला मिल जाएगा

बड़े महंगे गमले खरीदने की नहीं है जरूरत, यह पता लिख लीजिए बेहद सस्ते में 30 सालों तक चलने वाला गमला मिल जाएगा। जिसमें अमरुद, नींबू जैसे बड़े पौधे भी लगा लेंगे।

महंगे बड़े गमलें खरीदने की जरूरत नहीं

नमस्कार दोस्तों आज हम बागवानी से जुड़ी कुछ काम की खबर लेकर आए हैं। जैसा कि आप जानते हैं आजकल लोग छत पर घर पर सब्जियां उगाना पसंद करते हैं। गमले में पेड़ पौधे लगाते हैं। फल, सब्जी, मसाले सभी तरह के पौधे गमले में लगा लेते हैं। लेकिन बाजार में अगर गमले खरीदने जाए तो उनकी कीमत बहुत ऊंची रहती है। वही बड़े गमले की कीमत और ज्यादा रहती है और वह मजबूत भी नहीं होते हैं। कुछ सालों में खराब हो जाते हैं।

लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे सस्ते में मिलने वाले गमलों की जानकारी देने जा रहे हैं जो की 25-30 साल तक चलेंगे और बहुत कम दाम में यह आपको मिल जाएंगे। इसमें बड़े-बड़े पेड़ जैसे कि आम, अमरूद, नींबू या फिर टमाटर भिंडी आलू यह सारी सब्जियां भी आप लगा सकते हैं।

यह भी पढ़े-25 दिन में तैयार होने वाली फसल लगाकर एक एकड़ से कमाएं 1 लाख, मंडी में हो जाती है धड़ाधड़ बिक्री

यहां मिल जाते हैं सस्ते बड़े मजबूत गमले

सोशल मीडिया पर ऐसे कई लोग हैं जो अपना बागवानी से जुड़ा चैनल चलाते हैं और बागवानी से जुड़ी जानकारी देते रहते हैं। जिसमें आज हम आपको एक ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं जो की यूट्यूब पर डले वीडियो में तेजी से वायरल हो रही थी। इस वीडियो में यह जानकारी दी गई है कि आप कहां से बड़े सस्ते मजबूत गमले खरीद सकते हैं। जिसमें उन्होंने बताया कि जो कबाड़ी वाले होते हैं। उनके यहां केमिकल भर के बड़े-बड़े प्लास्टिक के डब्बे आते हैं जो की बहुत ज्यादा मजबूत होते हैं। जैसे की प्लास्टिक के कंटेनर आते हैं, अनाज वाले बड़े-बड़े। इस तरह के वह डब्बे आते हैं। इन डब्बो को काटकर इस्तेमाल किया जा सकता है।

जिसमें मैडम ने बताया कि उन्होंने 150 रुपए का एक बड़ा कंटेनर लिया है जो की बहुत मजबूत है। उसे कबाड़ी वाले के यहां से लेकर उन्होंने, गर्म पानी से साफ करके उसमें मिट्टी भरी। जिसमें उन्होंने यह जानकारी भी दी की अगर आपका गमला बड़ा है तो उसे भरने के लिए सबसे पहले आप अपने बगीचे के सूखे पत्ते या सब्जियों के पुराने सूखे तने डाल सकते हैं। घर से निकले हुए कागज, कार्डबोर्ड के टुकड़े आदि चीज डालकर उसके बाद मिट्टी और गोबर खाद मिलाकर पौधे लगाए।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद