क्या आपने भी अपने घर में फूल लगाए हैं? तो बारिश के मौसम में ये काम करना न भूलें, पौधों को फायदा होगा, कलियाँ नई आएंगी, पौधा गलेगा नहीं

क्या आपने भी अपने घर में फूल लगाए हैं? तो बारिश के मौसम में ये काम करना न भूलें, पौधों को फायदा होगा, कलियाँ नई आएंगी, पौधा गलेगा नहीं। जानिये बागवानों को बारिश के मौसम में बगिये में क्या-क्या करना चाहिए।

पौधों के लिए बरसात का मौसम है बड़ा ख़ास

भीषण गर्मी के बाद बारिश की एंट्री हो चुकी है। अब सूखे-मुरझाये पौधों में जान लौट आएगी। बरसात का मौसम पेड़ पौधों के लिए बहुत ही खास होता है। इस समय चारों तरफ हरियाली देखने को मिलेगी। जिसमें जिन लोगों ने अपने घर में फूल, पेड़ और पौधे आदि लगा रखे हैं उनको भी कुछ काम करना होगा। ताकि उनके पौधों को इस मौसम का फायदा मिले। तो चलिए जानते हैं बारिश में बागवानी करने वाले लोगों को क्या-क्या कर लेना चाहिए।

क्या आपने भी अपने घर में फूल लगाए हैं? तो बारिश के मौसम में ये काम करना न भूलें, पौधों को फायदा होगा, कलियाँ नई आएंगी, पौधा गलेगा नहीं

यह भी पढ़े-करी पत्ता है कीड़े के चपेट में ? तो छिड़क दें ये घोल, कीड़े हो जाएंगे गोल, जानिये करी पत्ता के पौधे को कीटों से कैसे बचाएं

बारिश के मौसम में बगिया में करें ये काम

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए बारिश के मौसम में बगिया में क्या काम करना है।

  • बारिश शुरू होते ही आपको पेड़ पौधों से सूखे पत्ते और टहनियों को हटा देना चाहिए। आप पौधों की कटाई-छटाई कर सकते हैं। जिससे नई टहनियां आएंगी।
  • इस समय आप नए पौधे भी लगा सकते हैं तो अगर आपको इंतजार था कि थोड़ी बारिश हो तो हम नए पौधे लगाए तो यह समय बहुत सही है। लेकिन पौधे लगाते समय गोबर की खाद जरूर मिक्स करें।
  • साथ ही आप अपने बगीचे में नई मिट्टी डाल सकते हैं। जिससे पौधों को पोषण की कमी ना हो।
  • बारिश के मौसम में जल भराव होने से पौधों के गलने की भी समस्या आ जाती है। इसलिए आपको यह भी ध्यान दे देना चाहिए कि आपके बागीया में पानी की निकासी की व्यवस्था बढ़िया हो। ताकि ज्यादा समय तक पानी ना रुके। नहीं तो पौधों में रोग भी लग सकता है।
  • अगर आपके क्षेत्र में ज्यादा बारिश हो रही है तो गमले में लगे पौधों को बारिश के पानी से बचाने की व्यवस्था करनी चाहिए।
  • बरसात में पौधों को अधिक पानी नहीं देना चाहिए जब मिट्टी की नमी कम होने लगे तब पानी देना चाहिए।

यह भी पढ़े- बरसात में गमले में काई और मिट्टी में कीड़े लगने की समस्या आ रही है तो तुरंत कर लें यह उपाय, नहीं सूखेंगे पौधे

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद