टोकरी भरके अंडे देंगी मुर्गियां, विदेशी महिला ने मुर्गियों के रहने के लिए किया मस्त जुगाड़, बाल्टी से बनाया मुर्गियों की कालोनी

टोकरी भरके अंडे देंगी मुर्गियां, विदेशी महिला ने मुर्गियों के रहने के लिए किया मस्त जुगाड़, बाल्टी से बनाया मुर्गियों की कालोनी।

टोकरी भरके अंडे देंगी मुर्गियां

अगर आप अंडे का व्यवसाय करते हैं तो मुर्गी पालन में फायदा तभी है जब मुर्गी अत्यधिक मात्रा में अंडे दे। लेकिन मुर्गी पालकों का कहना है कि अगर हम फॉर्म में साफ सफाई नहीं रखते हैं तो मुर्गियां जल्दी खत्म होने लगती हैं। उनकी सेहत बिगड़ जाती है। बीमारियां फैलती हैं और अंडे कम मिलते हैं। इससे नुकसान हो जाता है। लेकिन अगर आप टोकरी भर के अंडे लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको मुर्गियों के रहने की बढ़िया सी व्यवस्था करनी होगी। लेकिन अगर आप मुर्गियों के रहने के लिए बहुत सारा पैसा खर्च नहीं करना चाहते तो चलिए आज हम आपको जुगाड़ बताते हैं। जिसे आप खुद बनाकर मुर्गियों की कॉलोनी तैयार कर सकते हैं। यह जुगाड़ विदेशी महिला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है चलिए दिखाते हैं।

मुर्गियों के रहने के लिए किया मस्त जुगाड़

नीचे लगी तस्वीर में आप देख सकते हैं मुर्गियों के रहने के लिए महिला ने क्या मस्त जुगाड़ बनाया है। इससे मुर्गियां बड़े आसानी से रह सकती हैं, अंडे दे सकती हैं, उन्हें किसी तरह की समस्या नहीं आएगी। अलग-अलग हिस्से में मुर्गा रहेंगे। जिससे गंदगी भी नहीं फैलेगी और वह सुकून से अंडे देंगे। आपको बता दे कि अगर मुर्गियों को ज्यादा परेशान ना किया जाए, उनके पास बार-बार न जाए जाए तो वह ज्यादा मात्रा में अंडे देती है तो चलिए यह जुगाड़ देखते हैं।

यह भी पढ़े- बकरी को चारा देने का दमदार जुगाड़, नहीं होगा लड़ाई-झगड़ा, जानें कहाँ दें बकरियों को खाना जिस्से जानमाल की हानि न हो

बाल्टी से बनाया मुर्गियों की कालोनी

इस तस्वीर में आप देख सकते हैं प्लास्टिक की बाल्टी जो की पेंट खरीदने पर फ्री में मिल जाती है। इस बाल्टी का इस्तेमाल करके आप मुर्गियों के रहने की जगह बना सकते हैं। इसके लिए आपको दीवार में बाल्टी के निचले हिस्से को चिपकाना होगा और उसके ढक्कन को निकाल कर बीच से दो टुकड़ा करना है और एक हिस्सा आप बाल्टी के आगे तरफ लगा देंगे। उसके बाद उसमें घास को रख देंगे। जिससे बाल्टी में उनके रहने की जगह बन जाएगी।

यह भी पढ़े-सिर्फ 80 रु से आज बनाया 8 करोड़ का टर्नओवर, गौपालक रमेश जी क्या-क्या करते है जानकर पैरो तले खिसक जायेगी जमीन

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment