बाग़ में चींटी-कीड़े और चूहे-गिलहरी नहीं नजर आएंगे, ये 3 उपाय करें, बिना खर्चे के पौधों से कीटों का काम तमाम। जानिये क्या है असरदार नुस्खा।
बाग़ में कीटों का आतंक
अगर आपने घर में सब्जी, फल, फूल आदि के पौधे लगा रखे हैं और उनमें कीट-पतंग आदि की समस्या आ रही है जैसे कि गिलहरी, चूहे आदि पौधों के बीज खा जाते हैं, जड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं। वही चींटी के अलावा अन्य कीट पत्तियों को नुकसान पहुंचाते हैं, फल खा जाते हैं। तो आज हम आपको एक ऐसा समाधान बताने जा रहे हैं जिससे छोटे-बड़े सभी तरह के कीटों से राहत मिलेगी। जिसमें यहां पर आपको तीन उपाय बताएंगे। तीनों अलग-अलग तरह से काम करते हैं। तीनों से अलग प्रकार के लाभ मिलेंगे।
ये 3 उपाय देंगे राहत
नीचे लिखे तीन बिंदुओं के अनुसार जानिए तीन उपाय जिनसे गिलहरी, चींटी, चूहे, आदि की समस्या होगी खत्म।
- यहां पर सबसे पहले हम बात कर रहे हैं चींटी जैसे छोटे कीटों की समस्या को खत्म करने के लिए तो इसके लिए आप सबसे पहले तो हल्दी और पानी का इस्तेमाल करेंगे। इसके लिए 2 लीटर पानी में आप एक चम्मच हल्दी अच्छे से मिलाकर पौधों में स्प्रे करेंगे। इसके लिए आपको स्प्रे बोतल का इस्तेमाल करना होगा और पत्तियों में अच्छे से छिड़कना होगा। यह एंटीबायोटिक का काम करेगा और छोटे-छोटे कीट भी भागेंगे। इसके बाद आपको यहां पर दूसरा उपाय करना है, चलिए उसके बारे में जानते हैं।
यह भी पढ़े-5 रु की चीज से नींबू का पौधा 1000 फल से झूल जाएगा, नींबू का फूल झड़ने की समस्या होगी खत्म
- हल्दी पानी के बाद आपको यहां पर राख का इस्तेमाल करना है जो की एक चूल्हे से कंडे या लकड़ी आदि के जलने के बाद निकलती है। राख का इस्तेमाल लौकी, तोरई, कद्दू के अलावा मिर्ची, बैगन आदि जैसी सब्जियों के ऊपर छिड़क सकते हैं। इससे कीट की समस्या खत्म होती है। पौधों को पोषण भी मिलता है।
- इसके अलावा तीसरे उपाय की बात करें तो यहां पर कपूर का इस्तेमाल बताया गया है। कपूर से गिलहरी और चूहा की समस्या से राहत मिलेगी। इसके लिए आपको कपूर के टुकड़ों में तोड़कर पौधों के पास रखना है। इसकी गंध की वजह से चूहे की गिलहरी आदि पौधे की जड़ों को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे और बीज भी नहीं खाएंगे।
यह भी पढ़े- 5 रु की चीज से सैकड़ो करेले से भर जायेगी बेल, जानें करेला लगाने का सही तरीका, जिससे ढेरों करेले मिले