B.A पास रामचंद्र ने पढ़ाई छोड़ शुरू की पीले तरबूज की खेती, हो रहा है लाखों में मुनाफा, जानिए क्या है इनकी कहानी

On: Thursday, August 8, 2024 11:47 AM
B.A पास रामचंद्र ने पढ़ाई छोड़ शुरू की पीले तरबूज की खेती, हो रहा है लाखों में मुनाफा

B.A पास रामचंद्र ने पढ़ाई छोड़ शुरू की पीले तरबूज की खेती, हो रहा है लाखों में मुनाफा, जानिए क्या है इनकी कहानी

जैसा की किसान भाई अपनी-अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते है और उन्हीं तरीकों से लाखों के मालिक भी बन जाते है। ऐसे की उन्नतिशील एक किसान भाई जो की हरियाणा के सिरसा जिले के गांव रायपुर में रहते है इनका नाम किसान रामचंद्र है. हम आपको बता दे की किसान रामचंद्र ने अपनी बीए की पढ़ाई बिच में ही छोड़ी थी. जिसके बाद उन्होंने 2016 में 1 एकड़ में सब्जी का बिज़नेस शुरू किया। ऐसी दौरान उन्हें गांव ढूकड़ा निवासी मुरलीधर के लगाए गये पीले तरबूज के बारे में पता चला। फिर उन्होंने साल 2020 में इजराइल के पीले तरबूज की खेती शुरू की और वो कुछ ही समय में लाखों के मालिक बन गए।

B.A पास रामचंद्र ने पढ़ाई छोड़ शुरू की पीले तरबूज की खेती, हो रहा है लाखों में मुनाफा

यह भी पढ़े Desi jugaad: किसान भाई ने मिट्टी ढोने के लिए लगाया शानदार जुगाड़ कर दिया सिस्टम हैक, देखें यह वीडियो

बना ली अलग पहचान 

‌ जैसा कि हम आपको बता दें किसान रामचंद्र हर साल इस पिले तरबूज की खेती करते हैं और इन्हें भेजते हैं इस पिले तरबूज की खेती से किशन रामचंद्र ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है साथ ही यह तरबूज लोगों के आकर्षण का केंद्र भी बन चुका है। इसकी खास बात यह भी है कि खेत से ही लोग तरबूज को खरीदना शुरू कर देते हैं और इसका स्वाद भी लोगों को खूब ज्यादा पसंद आ रहा है।

इतने रुपए में बिकता है तरबूज

जैसा की आम तरबूज बाजार में 10 से 20 रूपए किलो के हिसाब से बिकते हैं, लेकिन यह इजराइल के तैयार किए गए खास किस्म का तरबूज है. जो कि रामचंद्र 1 किलो 40 रूपए के हिसाब से बेचते हैं। रामचंद्र के अनुसार लाल रंग के तरबूज के मुकाबले पीले तरबूज का बेहद अच्छा होता है और यह लाल तरबूज से ज्यादा मीठा है। साथ ही रामचंद्र ने बताया कि पीले तरबूज संग वह हरी मिर्च, तौरई, ककड़ी, बैंगन, भिंडी और खबूर्जा की भी खेती करते हैं।

यह भी पढ़े Poultry Farming: गुजरात की इस फेमस मुर्गी का पालन कर तोड़ देंगे कमाई के सारे रिकॉड, खासियत इतनी की चकरा जायेगा आपका सिर, जानिए इस मुर्गी के बारे में

Leave a Comment