डेयरी क्षेत्र से जुड़ा कार्य करते हैं, जैसे कि गाय-भैंस का पालन या दूध उत्पादन व्यवसाय से जुड़े हुए हैं, तो चलिए बताते हैं कि किस तरीके से गोपाल रत्न पुरस्कार 2025 के तहत ₹5,00,000 तक का इनाम मिल सकता है।
गोपाल रत्न पुरस्कार 2025
केंद्र सरकार द्वारा गोपाल रत्न पुरस्कार योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत 15 सितंबर तक आवेदन मांगे गए हैं। इस योजना के तहत ₹2,00,000 से लेकर ₹5,00,000 तक का पुरस्कार दिया जाता है। इससे पशुपालन के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को सम्मान और आर्थिक सुरक्षा भी मिलती है। तो चलिए आपको बताते हैं कि इस योजना के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकते हैं और किस वेबसाइट पर जाकर आवेदन जमा कर सकते हैं।
गोपाल रत्न पुरस्कार की पात्रता
गोपाल रत्न पुरस्कार प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित लोग आवेदन कर सकते हैं–
- वह व्यक्ति जो देसी गाय या भैंस का पालन करते हैं।
- वह जो दूध उत्पादन करते हैं।
- वह जो कृत्रिम गर्भाधान टेक्नीशियन का कार्य करते हैं।
- वह जो दुग्ध उत्पादन की कंपनी चलाते हैं।
- जिनके पास 53 प्रमाणित देसी गाय या 20 प्रमाणित देसी भैंस की नस्ल है।
- जिन्होंने कृत्रिम गर्भाधान में कम से कम 90 दिन का प्रशिक्षण लिया है।
- एमपीसी (मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी) या एफपीओ से जुड़े हुए लोग। जिनके डेयरी में प्रतिदिन कम से कम 100 लीटर दूध का उत्पादन होता है और संस्था से 50 सदस्य जुड़े हुए हैं।
गोपाल रत्न पुरस्कार के लिए कहां करें आवेदन?
गोपाल रत्न पुरस्कार 2025 से जुड़ने के लिए आपके पास अभी समय है। आप 15 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद 26 नवंबर 2025 को नई दिल्ली में एक समारोह आयोजित होगा, जहां पशुपालकों को सम्मान दिया जाएगा। इस समारोह में –
- प्रथम विजेता को ₹5,00,000,
- द्वितीय विजेता को ₹3,00,000,
- और तृतीय विजेता को ₹2,00,000 का पुरस्कार मिलेगा।
लाभ लेने के लिए पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य पालन मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट https://awards.gov.in/ पर जाकर आवेदन करना होगा। मांगी गई जानकारी को सही-सही भरना जरूरी है। जांच में जो सबसे अच्छा कार्य करते हुए नजर आएंगे, उन्हें ही यह लाभ मिलेगा।
बताया जा रहा है कि यह पुरस्कार राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना के तहत दिया जा रहा है, जिससे देसी नस्ल की गाय और भैंसों का संरक्षण होगा तथा दूध उत्पादन में वृद्धि होगी। इससे डेयरी क्षेत्र से जुड़े लोगों को सम्मान और पुरस्कार मिल रहा, जिससे उस काम में वह और अच्छा कर पायंगे। देश भर में नाम रोशन होगा।
यह भी पढ़े- MP में 20 लाख किसानों को मिलेगा सोलर पावर पंप, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद