अतिबला की खेती करके किसान भाई होंगे मालदार, कम जमीन में कराता है ताबड़तोड़ कमाई, बेहतरीन फायदों से दूर-दूर तक है फेमस

अतिबला की खेती करके किसान भाई होंगे मालदार, कम जमीन में कराता है ताबड़तोड़ कमाई, बेहतरीन फायदों से दूर-दूर तक है फेमस

बहुत ही लाभकारी है ये पौधा

दोस्तों जिस पौधे की खेती के बारे में हम बात कर रहे है उस पौधे का नाम अतिबला का पौधा है ,ये एक जंगली पौधा है जो की जंगलो में पाया जाता है। इसके कई तरह के अलग अलग फायदे है जो की कई तरह की बीमारी में काम आते है। इस पौधे में तरह तरह के विटामिन और मिनरल पाए जाते है जो की सेवन करने से आपका स्वस्थ अच्छा रहेगा है, साथ ही इसकी डिमांड देश विदेश तक की जाती है इसलिए इसका सेवन करके आप आसानी से कई बीमारी से छुटकारा पा सकते है और इसकी खेती करके आपको काफी बेहतर प्रॉफिट होगा।

अतिबला की खेती करके किसान भाई होंगे मालदार,

यह भी पढ़ें किसानों को गरीबी भुला देगी ये लाजवाब फल की खेती, 3 से 4 एकड़ में भी होगा 20 लाख तक का बंपर मुनाफा, जानिए कौन-सा है ये फायदेमंद फल ?

कैसे की जाती है इसकी खेती

दोस्तों अतिबला पौधे की खेती करने के लिए सबसे इस के बीज की जरूरत होती है इसके बीज काला और हरे रंग के होते है। इसके बीज आपको बीज भंडार से आपको आसानी से मिल जायेगे। इसके बीज को नर्सरी में तैयार कर के खेत में गड्डा कर पोधो को लगा दिया जाता है। इस पौधे को बड़ा होने में 4 से 5 महीने का समय लगता है, और आप बहुत ही कम लागत में इसकी खेती कर लेंगे।

कैसे करें इसका इस्तेमाल

दोस्तों अतिबला उपयोग सूजन, बवासीर, सूजाक के इलाज और प्रतिरक्षा को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है। जड़ और छाल में कामोत्तेजक, मधुमेहरोधी, ज्वरनाशक, कृमिनाशक, तंत्रिका टॉनिक और मूत्रवर्धक गुण होते हैं। यह हेमट्यूरिया और कुष्ठ रोग के इलाज में उपयोगी हो सकता है। अतिबला शरीर में जाकर एक एंटीडायबिटिक कंपाउंड का काम करता है, आप इसका सेवन काढ़ा बनाकर भी कर सकते है, आप इसके पत्तों के चूर्ण को गर्म पानी के साथ भी ले सकते है, आप पत्तों के रस को गर्म पानी के साथ मिलाकर पी सकते है आप जड़,छाल या पत्तों का लेप त्वचा पर लगाकर त्वचा के कई रोग ठीक कर सकते है।

यह भी पढ़ें किसान भाइयों के घर बरसेगा पैसा ही पैसा, बस एक बार कर लीजिये इस नायाब फसल की खेती, रातों-रात बन जायेंगे अरबों के मालिक

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद

Leave a Comment